- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीवाली के मौके पर एक बार फिर से सैनिकों के बीच दीवाली मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में पहुँच गए. वहां पर उन्होंने सैनिकों का सम्मान भी किया और अपने हाथ से उनका मुँह मीठा कराया. उसके बाद सबको संबोधित भी किया. पीएम मोदी के साथ CDS बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे, बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना मौजूद हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर जवानों को संबोधित किया. आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें बताते हैं..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मैं आज आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं, आपके लिए प्यार लेकर आया हूं, आशीष लेकर आया हूं. मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्चों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, उनके त्याग को नमन करता हूं, जिनके अपने सरहद पर हैं.” आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, तो मुझे भी दोगुनी खुशी होती है, हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान का विस्तार हो, घने जंगल हों या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर हमेशा आपकी वीरता भारी पड़ी है. आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है. उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है. दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है.” इसके अलावा आगे बाते करते हुए मोदी जी ने कहा कि, विस्तारवाद की सोच बहुत ही विकृत है, और इस सोच ने बहुत विनाश किया है. अपनी इस बात में उन्होंने कहीं ना कहीं पाकिस्तान और चाइना को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि, हमारे जवानों ने दुश्मनों के हर इरादे का मुंहतोड़ जवाब दिया है, और हमें अपने सैनिकों पर नाज़ है.