योगी आदित्यनाथ कल फिर जायेंगे अयोध्या, दुनिया की निगाह है इस आयोजन पर

इन दिनों अयोध्या में पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है। बरसों से जिस दिन का इंतजार किया जा रहा था, आखिर वह दिन 5 अगस्त को आ ही गया और श्री राम जन्मभूमि पर विशाल मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री भूमिपूजन करने जा रहे हैं। जब बात वैश्विक स्तर की हो तो वह आयोजन भी उतनी ही गरिमा के साथ व्यवस्थित तरीके से पूरा हो यह भी आवश्यक है। निस्संदेह अयोध्या में तैयारियां भी व्यापक स्तर पर और बहुत कुशल हाथों में की जा रही है। भूमिपूजन समारोह में हर तरह के विशेषज्ञ उसे अच्छे से अच्छा स्वरूप देने में जुटे हुए हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी इस आयोजन को लेकर अपनी उतनी ही जिम्मेदारी मान रहे हैं, जितनी कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण ट्रस्ट की है। मुख्यमंत्री श्री योगी एक-एक बिंदु पर गौर कर रहे हैं और छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी तैयारी पर अपनी नजर रखे हुए हैं।

भूमिपूजन तो 5 अगस्त को होगा लेकिन उसके पहले मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि पूजन की समस्त तैयारियों का जायजा लेने 2 अगस्त यानी रविवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। निश्चित ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की दिशा में 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस दिन श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों रखी जाएगी। इस दिन पर सभी की निगाहें जमी हैं और ऐसे में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का स्वयं अवलोकन करेंगे।

इस पूरे आयोजन में साधु-संतों और नेताओं के आगमन के बीच कहीं किसी तरह की भीड़ न लगे, इसे लेकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं, उन्होंने रामभक्तों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वे इस कार्यक्रम को अपने घरों में रहकर टीवी पर ही देखें और अयोध्या में न जुटें।

उल्लेखनीय है कि फरवरी में मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद से ही मंदिर निर्माण की गतिविधियों में तेजी आ गई थी। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इसमें कुछ रुकावट अवश्य आई, लेकिन तैयारियां कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए चलती रहीं। अब इसके निर्माण की शुरुआत का दिन एकदम निकट आ गया है, इसलिए तैयारियों को लेकर लोगों की जिज्ञासाएं भी बढ़ती जा रही हैं।