तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं, अयोध्या में शीघ्र ही राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न होगा, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी इस भव्य मंदिर के लिए पहली ईंट रखकर इसका शिलान्यास करेंगे. हवन पूजन का कार्यक्रम 3 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा, जो 5 अगस्त तक चलेगा. इस अनुष्ठान में शुद्ध घी से बने बेसन के लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया जाएगा. इसके लिए 1 लाख 11 लड्डुओं को बनाने का कार्य चल रहा है. लड्डुओं के वितरण का ये कार्य देवरहा बाबा संस्था द्वारा किया जाएगा. और 4 अगस्त तक लड्डू बनकर तैयार हो जायेंगे.
विंध्याचल क्षेत्र के विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किये जा रहे इन लड्डुओं से सबसे पहले रामलला को भोग लगाया जाएगा. जिसका प्रसाद राम जन्मभूमि परिसर में उपस्थित लोगों के बीच बांटा जाएगा, और उसके बाद अयोध्या और देश के सभी तीर्थ स्थलों के रामभक्तों को पहुंचाया जाएगा.
इन लड्डुओं को तीन तरह के विशेष स्टील के डिब्बों में रखा जा रहा है, इसके लिए तीन, पांच और ग्यारह लड्डुओं वाले डिब्बों को तैयार किया रहा है. ये जानकारी देवरहा बाबा संस्थान के संत तुषार दास की तरफ से आई है, उन्होंने ये भी कहा, कि एक विशेष थैला भी है, जो कुछ ख़ास लोगों को दिया जाएगा. जिसमें प्रसाद, किताबें और अन्य वस्तुएं होंगी.
ये एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसे पूरी दुनियां देखेगी, श्रीराम मंदिर के लिए कई सालों से राम भक्त प्रतीक्षा कर रहे थे, और अब ये इंतज़ार ख़तम होने जा रहा है. 5 अगस्त को देश के वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन संपन्न होगा. और इसके लिए बहुत सारे प्रबंध किये हैं, नगर को सजाने से लेकर आने वाले गणमान्य लोगों की सुरक्षा के इंतजाम तक सब कुछ तय हो चुका है.