गजब का है संयोग: 10 दिन के शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं खरीददारी, 12 को धनतेरस व 14 नवंबर दीपावली

साल का ग्याहरवां महीना यानि कि नवंबर शुरू हो गया है. इस बार दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी. ऐसे में सोमवार (2 नवंबर) से शुभ मुहूर्त भी शुरू हो गया है. इस बार शुभ मुहूर्त 10 दिनों का है. इस अवसर पर ज्वैलरी, वाहन व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सहित घर की सभी जरूरी चीजों की खरीदारी करना लाभदायक होता है.

ImageSource

काशी के एक ज्योतिषाचार्य ने जानकारी दी है कि नवंबर के पहले हफ्ते में 6 दिन और दूसरे हफ्ते में अहोई अष्टमी, धनतेरस और दिवाली सहित 4 दिन का शुभ मुहूर्त हैं. आगे वे बताते हैं कि 2 से 14 नवंबर के समय इन शुभ योगों में की गई खरीददारी से सुख, समृद्धि और घर में प्रसन्नता आती है.

2 से 14 नवंबर तक शुभ मुहूर्त

2 नवंबर: स्थिर योग में अचल संपत्ति में निवेश या खरीददारी करना शुभ माना जाता है.

3 नवंबर: मंगलवार को रोहिणी नक्षत्र से मातंग योग बन रहा है. साथ ही जया तिथि भी रहेगी. इस संयोग में की गई खरीददारी फायदेमंद साबित होता है.

4 नवंबर: इस दिन सूर्योदय काल से सर्वार्थसिद्धि योग शुरू हो रहा है जो कि अगले दिन तक रहेगा. इस दिन करवा चौथ पर्व भी है. यह दिन बहुत ही शुभ है. इस दिन चतुर्थी और बुधवार दोनो हैं। इस दिन रत्न, आभूषण व वस्त्र खरीदना लाभकारी होता है.

5 नवंबर: गुरुवार को पूर्णा तिथि और गजकेसरी योग है. यह योग घर में समृद्धि लाता है. प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है.

6 नवंबर: इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र है. इस दिन प्रॉपर्टी और वाहन खरीदे जा सकते हैं. कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस दिन यात्रा करने से यात्रा बहुत ही सफल होगी.

7 नवंबर: इस दिन शनि पुष्य योग बन रहा है. शनिवार का दिन है मतलब वीकएंड है. मौज मस्ती के साथ-साथ खरीददारी कर सकते हैं.

8 नवंबर: कुमार योग, अश्लेषा नक्षत्र व अहोई अष्टमी. इस दिन खाने की चीजें, औषधियां व मांगलिक कार्य करना फलदायक होता है.

ImageSoure

11 नवंबर: इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र होने की वजह से वृद्धि देने वाला वर्धमान योग और चंद्र-मंगल की दृष्टि संबंध होने से महालक्ष्मी का योग भी बन रहा है.

12 नवंबर: इस साल इस दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन अबूझ मुहूर्त है खरीददारी कर सकते हैं. वाहन, भूमि, भवन, आभूषण खरीदना शुभ होता है.

14 नवंबर: इस दिन दीपावली का त्योहार पूरा देश मनाएगा. इस दिन से सर्वार्थसिद्धि योग शुरू हो जाएगा. रात 8 बजे तक यह मुहूर्त रहेगा. इस दिन लक्ष्मी पूजा करना व खरीददारी करना या फिर कुछ भी कार्य करना शुभ माना जाता है.