ये महाभियान था, ये राम भक्तों की भावनाओं का अपार विश्वास था. ये अपने आराध्य के लिए एक भव्य मंदिर बनाये जाने का दृढ़ संकल्प था. इसी को लेकर जनवरी के महीने में मकर संक्रांति से निधि संग्रह का एक विशाल अभियान शुरू हुआ, जो बीते दिनों 27 फरवरी तक चला, लेकिन दान की समस्त राशि का आंकलन करने में कुछ और दिन का समय लगा, इसके बाद बैंक की रसीदों आदि के माध्यम से 4 मार्च तक पता चला कि, इतने दिनों में राम भक्तों ने अपने भगवान के मंदिर के लिए एक दो नहीं, बल्कि पूरे 2500 करोड़ रुपये का दान दिया है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में घर-घर जाकर चंदा अभियान चलाया जा रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, अब तक 2500 करोड़ से अधिक रुपए जमा हो चुके हैं. अब ट्रस्ट ने डोर-टू-डोर चंदा अभियान को बंद करने का फैसला किया है.
ट्रस्ट के मुताबिक, अब जो लोग मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो ट्रस्ट की वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन दान कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में मंदिर तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
विश्व हिन्दू परिषद ने बताया है कि 4 मार्च तक बैंकों की रसीदों के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने 25,00 करोड़ रुपये से अधिक दान दिए हैं.
आपको बता दें, कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है. तैयारियां काफी जोरों से चल रहीं है. निर्माण के कार्य में किसी भी तरीके की आर्थिक समस्या ना हो इसके लिए राम भक्तों ने भी दिल खोलकर दान दिया है, और लगातार दे रहे हैं. रामलला बहुत जल्दी अपने मंदिर में विराजेंगे. अब कोई व्यवधान भी नहीं है.