इन दिनों पूरे भारत और दुनिया भर में रहने राम भक्तों से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान चल रहा है. आपको बताना चाहेंगे कि केवल हमारा भारत देश से ही नहीं सात समंदर पार से भी राम भक्त दान दे रहे हैं. हर दिन कुछ ना कुछ ऐसी खबर आती है, जिससे पता चलता है, कि राम भक्तों में अपने प्रभु के मंदिर निर्माण के लिए कितनी व्याकुलता है.
जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय कृष्णा दीक्षित जी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 51,000 से अधिक का दान दिया है. इनके पारिवार के सदस्यों का कहना है कि कृष्णा जी पिछले 28 सालों से इस राशि को एकत्रित कर रहीं थी.
कृष्णा दीक्षित जी ने कहा, ”मैंने आज तक हर दिन पांच रुपये की बचत जारी रखी. मुझे खुशी है कि मैंने अपना काम किया.” 1992 से राम मंदिर निर्माण के लिए प्रति दिन 5 रुपये की बचत कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार कृष्णा जी कानपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद उन्हें अपनी सालों से एकत्रित की की गई राशि सौंप दी.
जानकारी के अनुसार RSS और VHP नेता राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए घर-घर जा रहे हैं और जो व्यक्ति मात्र 10 रुपये दे रहे हैं उसे भी वे स्वीकार कर रहे हैं. या इसे आप ऐसे कह सकते हैं कि जिसकी जितनी श्रद्धा है वह उतनी राशि देकर राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहा है.
और एक ख़बर दीक्षित परिवार से जुड़ी है कि राम मंदिर निर्माण में दीक्षित परिवार का कुल योगदान, 1,30,900 रुपये का है, जिसमें उनके पोते नमित दीक्षित का पहले महीने का वेतन भी शामिल है. उनके पोते ने इस राशि को राम मंदिर के दिन दान करने के लिए एक साल पहले से संजोकर रखा हुआ था.
नमित दीक्षित कहते हैं कि ”मेरा परिवार शुरू से ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा है, मेरी तरह लाखों भारतीयों ने राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के दर्शन की कामना की है.