राम का नाम लेने पर हत्या, मरने वाले ने मारने वाले की पत्नी को दो बार दिया था खून

ये तो हद हो गई है. दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवा लड़के की ह्त्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वो राम का नाम लेता था. क्या इस देश में भगवान श्रीराम के नाम के इतने दुश्मन हैं, कि उन्हें राम के नाम से भी चिढ़ है? कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रभु राम का नाम लेने से इनकार कर दिया था. कल हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में भी राम के नाम के सवाल पर उन्होंने यही जवाब दिया कि, ‘मुझे जो अच्छा लगेगा मैं उसका नाम लूंगी’ अजीब सी जिद है ये..खैर यहाँ बात दिल्ली के उस लड़के रिंकू की हो रही है, जिसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई. ये सिर्फ हत्या का मामला नहीं बल्कि पूरी मानवता और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला है. राम का नाम लेने पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने चाक़ू, हॉकी और अन्य हथियारों से लेस होकर उसपर हमला बोल दिया, और जब तक उसकी जान नहीं निकल गई, तब तक चाकू से गोंदते रहे.

ImageSource

जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, उन्हीं आरोपियों में से एक की पत्नी को इसी युवा लड़के ने दो साल पहले दो बार खून दिया था, तब वो दिल्ली के रोहिणी स्थित एक अस्पताल में भर्ती थी, और गर्भवती भी थी, उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि, उसे खून की बेहद ज़रूरत थी, तब इसी रिंकू ने एक बार नहीं बल्कि दो बार आरोपी की पत्नी को खून दिया था. देश का माहौल बहुत अजीब सा है. पिछले कुछ सालों में इस तरह की हत्याओं के ऐसे कितने मामले सामने आये हैं. बीते साल ही दिल्ली में ही एक और लड़के की दिन दहाड़े निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. और अब रिंकू की हत्या ने हम सबका मन झकझोर दिया है, और ये सोचने के लिए भी मजबूर कर दिया है, कि, राम के देश में राम का नाम लेना भी क्या गुनाह है?