हर इंसान अपने जीवन में सफल होना चाहता है. और इसके लिए हर संभव प्रयास करता है, पर कभी हमारे आसपास की कुछ चीजें अगर थोड़ी ठीक कर ली जाएं या कुछ कुछ छोटे छोटे उपाय करने से भी सफलता जल्दी मिल जाती है.
अपने आपको ऊर्जावान बनाए रखें. अगर आप ऊर्जावान रहेंगे तो यकिन मानें सफलता आपके कदम चूमेगी. लेकिन कई बार देखा गया है कि ग्रहों की उल्टी चाल की वजह से सफलता हाथ नहीं लगती. ऐसे में नीचे दिए गए उपायों का इस्तेमाल करें, ग्रह आप के अनुरूप फायदे देना शुरू कर देंगे.
वास्तु शास्त्र के अनुसार 7 घोड़ों वाली तस्वीर को सफलता और ताकत का प्रतीक माना जाता है. इस तस्वीर में आपको सात घोड़े दौड़ते हुए दिखाई दे रहे होंगे ये व्यवसाय में प्रगति को दर्शाते हैं. ऐसे में आपके मन में एक प्रश्न उठ सकता है कि आखिर 7 घोड़े ही क्यों? आपको बता दें कि 7 का अंक सार्वभौमिक है. उदाहारण के तौर पर इंद्रधनुष को देखिए ये खुशियों का प्रतीक है. इसमें सात रंग होते हैं. शादी के समय सात फेरे लगाते हैं, 7 जन्म, सप्त ऋषि आदि इस तरह सात घोड़ों को सर्वोत्तम माना गया है. ऐसे सात घोड़ों वाली तस्वीर लगाने से व्यवसाय में तेजी आती है व धन की अपार वर्षा होती है.
सात घोड़ों वाली तस्वीर अपने ऑफिस की दीवार पर लगाएं. घोड़े की मुद्रा भागते हुए हो और फोटो को दक्षिण दिशा में लगाएं. इससे आपको सफलता मिलने के आसार बढ़ जाएंगे.
अगर आप ये फोटो ऑफिस में नहीं रखना चाहते हैं तो घर में भी रख सकते हैं पर दिशा दक्षिण ही होनी चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो यक़ीन मानें धन की कभी कमी नहीं रहेगी.
ध्यान रखने वाली बात यह है कि जब भी 7 घोड़े वाली तस्वीर खरीदें तो ध्यान रहे, घोड़ों का रंग सफेद ही होना चाहिए. और यदि आप कर्ज से परेशान है तो घर की नॉर्थ वेस्ट वाली दीवार पर घोड़ों वाली मूर्ति या फोटो रख सकते हैं.
अब सबसे महत्वपूर्ण बात
कटी,फटी या खंडित मूर्ति घर पर नहीं रखनी चाहिए. इससे कलेश, गरीबी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऊपर बताई गईं बातों पर अमल कीजिए ज़रूर सफलता प्राप्त होगी. और अपने प्रयास में ईमानदारी भी रखें, फिर आप देखिए भले सफलता देर से मिले पर निश्चित मिलेगी. और हां मेहनत करने में बिलकुल संकोच न करें.