साउथ की फिल्मों के हास्य कलाकार ब्रह्मानंदम अपने अभिनय के साथ-साथ पेंटिंग में भी एक्सपर्ट होते जा रहे हैं. नए साल की शुरुआत में ही ब्रह्मानंदम जी आध्यात्मिक दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों वे अपनी नई पेंटिंग के चलते चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने भगवान बालाजी की पेंटिंग की है. इस नए स्केच को देख यह साबित होता है कि उनकी कलात्मक प्रतिभा केवल अभिनय या लोगों को हंसाने तक ही सीमित नहीं है.
हास्य कलाकार ब्रह्मानंदम जी ने शनिवार को तेलगु फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन को भगवान बालाजी की पेंटिंग उपहार में दी. इस उपहार को पाने के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के माध्यम से हास्य कलाकार को धन्यवाद कहा और कहा कि ये स्केच मेरे लिए ‘अनमोल’ है.
अल्लू अर्जुन के अनुसार इस पेंटिंग को बनाने में कॉमेडियन ब्रह्मानंदम जी को 45 दिन लगे, स्केच को पेंसिल से बनाया गया है. और वे लिखते हैं कि “सबसे प्यारा उपहार मुझे हमारे प्यारे ब्रह्मानंदम गुरू से मिला है. “सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अल्लू अर्जुन पेंटिग को आश्चर्य से देखते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि ब्रह्मानंदम जी ने इस कला को लॉकडाउन में विकसित किया था. इससे पहले उन्होंने भगवान राम और भगवान हनुमान जी की भी पेंटिंग बनाई थी. एक बात तो आपको माननी होगी कि भले ही साल 2020 में कोरोना का दबदबा रहा पर कुछ अच्छी चीज़ें भी लोगों को सिखा गया. कितनों ने तो कुछ नया सीखने में समय व्यतीत किया जैसे आप ब्रह्मानंदम जी को ही देख लीजिए, फ़िल्मों में अपनी व्यस्तता के चलते शायद ही उन्हें कभी इतना समय मिला हो, कि वो पेंटिंग कर सकें, पर बीते कुछ महीनों के दौरान उन्होंने अपने इस हुनर को बहुत वक्त दिया, जिसकी वजह से उनकी बनाई हुई खूबसूरत पेंटिंग हम सबको देखने के लिए मिली हैं.
64 वर्षीय ब्रह्मानंदम जी ने 1000 से अधिक फिल्मों में काम किया है. ब्रह्मानंदम जी की तरह अगर आपने भी कुछ करने की ठानी है तो बस उसे पूरा करने में लग जाएं क्या पता जितना आपने सोचा था उससे अधिक मिल जाए. इसलिए, सिर्फ एक बात का ध्यान रखें कि “ईमानदारी से मेहनत करते रहिए.”