धारावाहिक महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने भीम के रूप में उन्होंने घर घर में लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. लम्बी चौंड़ी कद काठी वाले अभिनेता प्रवीण कुमार एक बहुत उम्दा खिलाड़ी भी रह चुके थे. उनकी लम्बाई लगभग साढ़े छह फीट थी. रामायण और महाभारत दो ऐसे धारावाहिक थे, जिनके लिए पात्रों का चयन बहुत सोच समझकर किया गया था. महाभारत के लिए निर्माता निर्देशक बी आर चोपड़ा ने इस बात का विशेष ध्यान रखा था कि, जो भी अभिनेता, जिस किरदार को निभाएगा, वो वैसा ही दिखना चाहिए. और इसी तरह प्रवीण कुमार को मिला भीम का किरदार, और उन्होंने भी अपने शानदार अभिनय से उसे जीवंत कर दिया. इस किरदार को निभाने से पहले उन्होंने एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अच्छा ख़ासा नाम कमाया था, खासकर गोला और चक्का फेंक खेलों में तो उन्हें महारत थी. इसके लिए कई बार उन्होंने पदक भी जीते थे. भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रवीण कुमार ने दो बार ओलंपिक खेलों में भी भाग लिया था, और एशियाई खेलों में भी चार पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था. इसके अलावा उन्होंने दो बार स्वर्ण पदक भी जीते थे.
अभिनेता के तौर पर उन्होंने सिर्फ महाभारत ही नहीं बल्कि करीब 50 फिल्मों में भी काम किया था. उसके बाद उन्होंने राजनीति की तरफ भी अपना रुख किया और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली से विधानसभा का चुनाव लड़ा, पर कामयाब नहीं हो सके. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान महाभारत के अपने किरदार से ही मिली. शुरू से लेकर अंत तक हर जगह वो किरदार में बेहद प्रभावी नज़र आये थे. उनकी कद काठी के साथ संवाद भी उसी तरह के थे, जिनमें उन्होंने जान डाल दी. आज बेशक वो हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन महाभारत के भीम के रूप दर्शक उन्हें कभी नहीं भूल पायेंगे.