रामानंद सागर द्वारा निर्मित धारावाहिक रामायण के ऐसे कम ही अभिनेता या अभिनेत्री होंगे जिन्होंने अपने चरित्र को निभाने के बाद ख्याति न बटोरी हो। इसी ख्याति के जरिये सभी ने अभिनय जगत में अपना नाम बनाया और आज भी भारतीय दर्शकों से उन्हें वही प्यार मिल रहा है, फिर चाहे वे अभिनय की दुनिया में बने हुए हों या नहीं। ऐसे ही एक अभिनेता थे श्यास सुंदर कलानी, जिन्होंने वानर सम्राट सुग्रीव व उनके बड़े भाई बाली के चरित्रों को छोटे पर्दे पर अमर कर दिया। हालाँकि रामायण के बाद वे किसी भी टीवी सीरियल या फिल्म में नजर नहीं आए।
जानकारी के अनुसार कलानी मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के रहने वाले थे, और यह माना जाता है कि रामायण के बाद टीवी या फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा काम न मिलने के कारण वे अपने शहर वापस लौट गए। कुछ महीने पूर्व अप्रैल में ही 80 वर्षीय अभिनेता की मृत्यु की खबर मिली थी. अगर श्याम सुन्दर कलानी के व्यक्तिव की बात की जाए तो निजी जीवन में वो बहुत ही धार्मिक किस्म के इंसान थे. इसे विडम्बना ही कहा जा सकता है कि, इस बार जब 33 साल बाद कोरोना काल के दरम्यान जब टेलीविज़न पर धारावाहिक रामयण का दुबारा प्रसारण हुआ उसी दौरान इस अभिनेता की मृत्यु की खबर आई.
कलानी को प्रसिद्ध फिल्म ‘हीर रांझा’ में भी अभिनय करने का मौका मिला। रामायण में सुग्रीव के चरित्र को निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी रील लाइफ की ही तरह रीयल लाइफ में भी राम भक्त थे। 80 वर्ष की आयु में कैंसर से जूझ रहे कलानी अपनी अंतिम साँसें लेते हुए भी रामचरित मानस का पाठ कर रहे थे। जानकारी के अनुसार जबलपुर में जन्मे कलानी ने अपनी अंतिम साँसें हरियाणा के कालका, पंचकुला में लीं। बाली और सुग्रीव के भूमिका में भारतीय दर्शक उनके काम को हमेशा याद रखेंगे।