रामायण धारावाहिक भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित हुए ऐतिहासिक धारावाहिकों में से अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेलीविज़न शो बन चुका है. इसने अपने दोनों बार के प्रसारण में जो रिकॉर्ड कायम कर दिए, वो आज तक के इतिहास में किसी भी टेलीविज़न धारावाहिक के नाम नहीं है. इस धारावाहिक की कास्टिंग भी बिलकुल सटीक थी, जिस तरह के पात्र उन कलाकारों को दिए गए, उन्होंने वो जीवंत कर दिए.
निर्माता निर्देशक रामानंद सागर ने इस धारावाहिक का निर्माण करके बहुत ख्याति प्राप्त की, ये उनके जीवन की महान कृतियों में से एक था. इस पौराणिक सीरियल के सभी किरदारों की तारीफ की जाती है.
महाराज दशरथ की मंझली रानी कैकई का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने अपने किरदार में इतना शानदार अभिनय किया, लोगों ने उन्हने वाकई में कैकई मान लिया था, और उनके अनुसार उन्हें लोगों की नफरत का भी सामना करना पड़ा. एक डांसर के रूप में उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया था, और बाकायदा इसके लिए श्री बिरजू महाराज से डांस सीखा था. लेकिन उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को अभिनेत्री वैजयंती माला ने पहचान लिया, और उन्हें अभिनेत्री के तौर पर काम करने की सलाह दी.
पद्मा खन्ना ने कई फिल्मों में काम किया, और उन्होंने फिल्म सौदागर में अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया था, उस फिल्म से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली और लगातार फिल्मों में काम मिलता गया. लेकिन उनके जीवन भर निभाये गए किरदारों में से अगर सबसे ज्यदा ख्याति अगर उन्हें मिली तो धारावाहिक रामायण से. इस धारावाहिक के ज़रिये उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक ख़ास पहचान बना ली थी. भूमिका भले ही निगेटिव थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रभावशाली अभिनय से उस किरदार में जान डाल दी थी.
शादी के बाद पद्मा खन्ना ने फिल्मों से दूरी बना ली और अमेरिका चली गईं. वहां उन्होंने इंडियानिका डांस एकेडमी खोली और क्लासिकल डांस सिखाने लगीं. पति के निधन के बाद पद्मा खन्ना अब अपने बच्चों के साथ ही डांस एकेडमी संभालती हैं. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं.