28 साल बाद अयोध्या के श्री राम मंदिर में मनाया जाएगा दीपोत्सव

5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी. यहां से उन्होंने पूरे देश को संबोधित किया था. उस दिन इस शहर को बहुत खूबसूरती से सजाया गया था. ऐसा लग रहा था जैसे दीपावली का उत्सव हो.

ImageSource

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद का मामला जब कोर्ट में था तब इस अयोध्या के क्षेत्र में किसी भी तरह के समारोह की अनुमति नहीं थी. 28 साल बाद अयोध्या के राम मंदिर के प्रांगण में दीपों का उत्सव मनाया जाएगा. ख़बर है कि अयोध्या के वासी और राम मंदिर के ट्रस्टी ‘रोशनी के त्यौहार’ को बड़ी धूमधाम के साथ मनाने की योजना बना रहे हैं.

आप जानते होंगे कि जब राम जन्मभूमि का कोर्ट में मामला चल रहा था तब प्रभु श्री राम की मूर्ति को एक अस्थायी डेरे में रखा गया था. अब चूंकि मामला खत्म हो गया है. अब प्रतिमा को एक शीशे के बाड़े में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि को दीपों से सजाने की तैयारी कर ली है. राम जन्मभूमि के साथ-साथ पूरे अयोध्या को सजाया जा रहा है. लाखों दीपों को प्रज्वलित करने की योजना बन रही है. पूरे शहर के साथ-साथ सरयू नदी को भी दीपों से सजाने की योजना बनाई गई है.

साथ ही ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि यूपी के सीएम दीपावली वाले दिन पहले राम मंदिर में पूजा करेंगे और फिर अन्य कार्यक्रम को तय समय के अनुसार करेगें.

ImageSource

पिछले साल यानी 2019 में 5.51 लाख दीप प्रज्वलित किए गए थे और यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था. चूंकि 28 साल बाद यह पहला अवसर है इसलिए मुमकिन है कि इसबार दीपों की संख्या पहले से अधिक की जाए और फिर एक नया रिकार्ड बने.

कोरोना के चलते अयोध्या में होने वाले दीपावली के कार्यक्रम में कुछ ही लोगों की निमंत्रण पत्र भेजा गया है. बिना निमंत्रण किसी को भी कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिलेगी.