दो साल बीत चुके हैं. लेकिन आज के ही दिन भारत ने अपने दुश्मन देश में छिपे आतंकियों को नष्ट करने के लिए जो ऐतिहासिक कदम उठाए उसे ये दुनिया दो सौ साल भी नहीं भूल पाएगी. भारत ने 26 फरवरी 2019 को तड़के 3.30 बजे पाकिस्तान में स्थित बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर पुलवामा हमले का बदला लिया था. ये एक ऐसा कदम था जिसकी उम्मीद पकिस्तान ने कभी नहीं की थी, और उनका पूरा सिस्टम थर्रा गया था. आज इस ऐतिहासिक घटना के दो साल हो गए हैं. हमारे वीर जवानों की शहादत का बदला पूरी ताक़त से लिया गया, और आगे से दुश्मन देश हमेशा इसके लिए कई बार सोचेगा.
इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायुसेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा, ‘2019 में आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर नए भारत की आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति को पुनः स्पष्ट किया था. मैं पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण व वायु सेना की वीरता को सलाम करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि हैं.’
तो वहीँ हमारे देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना की इस महान उअप्लब्धि को सालम करते हुए कहा, ‘बालाकोट एयर स्ट्राइक की सालगिरह पर, मैं भारतीय वायु सेना के असाधारण साहस और परिश्रम को सलाम करता हूं. बालाकोट हमलों की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है. हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित और सुदृढ़ रखते हैं.’
गौरतलब है कि, पुलवामा में हुए आतंकी हमले हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बदले में 26 फरवरी 2019 को तड़के 3.30 बजे हमारे लड़ाकू विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंदर गए, और वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को चुन चुन कर नष्ट कर दिया. इस हमले में सैकड़ों आतंकी मारे गए थे.