एक हादसे ने बदल दी महाभारत के दुर्योधन पुनीत इस्सर के जीवन की दिशा

वैसे तो धारावाहिक महाभारत के सभी पात्र एक से बढ़कर एक थे, लेकिन इनमें एक अहम किरदार था दुर्योधन का, और ये भूमिका निभाई थी, अभिनेता पुनीत इस्सर ने. कौरव वंश के राजा महाराज धृतराष्ट्र के ज्येष्ठ पुत्र की इस भूमिका को अभिनेता पुनीत इस्सर ने अपने शानदार अभिनय से इतना जानदार बना दिया था कि, जब भी दुर्योधन का ज़िक्र आता है, बस उनका ही चेहरा सामने आता है.

ImageSource

महाभारत धारावाहिक से पहले भी अभिनेता पुनीत इस्सर कई फिल्मों में विलेन की भूमिकाएं निभा चुके थे और उनका नाम बहुत जाना पहचाना था, लेकिन अपने काम की अपेक्षा लोग उन्हें एक हादसे की वजह से ज्यादा पहचानते थे.

दरअसल 80 के दशक में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक हादसे में अभिनेता अमिताभ बच्चन की जान पे बन आई थी, और बहुत मुश्किल से उनकी जान बच सकी थी. यह दुर्घटना फिल्म में खलनायक का किरदार निभा रहे पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन के दौरान हुई थी. और बकौल पुनीत इस्सर इस हादसे के बाद उनके कैरियर की दिशा ही बदल गई थी. लोग उन्हें विलेन समझने लगे थे. और उनके हाथ से सात आठ बड़ी फ़िल्में भी निकल गईं थी.

इस घटना को याद करते हुए पुनीत इस्सर बताते हैं कि, फिल्म कुली की शूटिंग के लिए हमें एक एक्शन सीन करना था. और फाइनल टेक के दौरान टाइमिंग मैच नहीं हो पायी और गलती से मेरे हाथ से अमिताभ जी के पेट में चोट लग गई. और वो गंभीर रूप से घायल हो गए. 26 जुलाई 1982 के दिन घटित हुई इस दुर्घटना की वजह से अमिताभ बच्चन को महीनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था.

ImageSource

पुनीत इस्सर का ये भी कहना है कि, अमिताभजी बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्हें पता था कि, मैं परेशान हूँ, और जब मैं उन्हें देखने अस्पताल में गया तो उन्होंने मुझसे बहुत प्यार से बात की. और अपनी बाहें मेरे कंधे पर रखकर मेरे साथ हॉस्पिटल के गेट तक आये. ताकि सबको ये पता चल सके कि, हमारे बीच सब कुछ सही है.

और फिर कुछ सालों के बाद उन्हें धारावाहिक महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने का मौका मिला, इस भूमिका को करने के बाद उन्हें घर घर में पहचाना जाने लगा.