आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के हर मुद्दे पर बात की. किसानों से लेकर एफडीआई तक सरकार की हर उपलब्धि की बात उनके इस संबोधन की प्रमुखता रही. इसके दौरान उन्होंने कोरोना काल में देश के लिए काम करने वाले सभी कोरोना वारियर्स की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश को हर तरीके से आत्मनिर्भर बनाने की बात करते हुए कहा कि, सिर्फ कुछ महीने पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे। लेकिन आज भारत में ही इन सभी चीज़ों का निर्माण हो रहा है, और हमारा देश, इन सभी चीज़ों के लिए दूसरे देशों की मदद भी कर रहा है.
Addressing the nation from the Red Fort. https://t.co/uHu73fOF17
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2020
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश की सेना की तारीफ़ करते हुआ कहा कि, LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने भी आँख उठाई है, देश की सेना ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया है। भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है। देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है।
भारत के मित्र देशों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, आज पड़ोसी सिर्फ वो ही नहीं हैं जिनसे हमारी भौगोलिक सीमाएं मिलती हैं बल्कि वे भी हैं जिनसे हमारे दिल मिलते हैं। जहां रिश्तों में समरसता होती है, मेल जोल रहता है। ऐसे कई देशों में बहुत बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं।
कोरोना की वजह से आज पहली बार स्वतंत्रता दिवस के कार्य्रकम में स्कूल के बच्चे शामिल नहीं हो सके. इस बात के लिए उन्होंने दुःख भी जताया, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से ये ज़रूरी था. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा धान रखा गया. और इसमें शामिल हुए सभी मेहमान एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे हुए थे.