किसी भी इंसान की उपलब्धियां जब इतिहास बनातीं हैं, तो फिर उसके बारे में बातें ज़रूर होती हैं. रामानंद सागरजी के धारावाहिक रामायण ने भी इतिहास बनाया था, इससे जुड़े कलाकार, तकनीशियन, निर्माता निर्देशक, संगीतकार, सबने मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाया था. इसका प्रसारण हुआ तो उसने भी इतिहास बनाया. जब भी ऐसा कुछ होता है तो फिर उससे जुड़ी बातें भी होती हैं. रामायण की शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसी रोचक घटनाएं हुई, जो बाद में किस्सों में बदल गईं.
जानकारी के अनुसार, जब श्रीराम के वनवास के घटनाक्रम की शूटिंग चल रही थी, उसी दौरान एक रोचक घटना हुई. दरअसल अभी कुछ महीने पहले जब दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण शुरू हुआ तो उसके सभी कलाकार सोशल मीडिया पर अपने अपने अनुभवों से जुड़े किस्से शेयर करने लगे. उसी दौरान सीताजी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने भी एक दिलचस्प बात शेयर की.
उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, ‘इस तस्वीर के पीछे एक कहानी है, चलिए आपको बताती हूँ, जब हम सब रोज़ की तरह शूटिंग में व्यस्त थे, और अपनी लाइनें याद कर रहे थे, और हमारा सीन ख़तम होते ही, कैमरामैन अजीत नायक हमारे पास आये, और हमसे उस जगह से हट जाने के लिए और पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने के लिए कहा, ये सुनकर हम सब हैरान हो गए कि, आखिर ऐसा क्या हो गया? और उनकी ये बात सुनकर सभी तकनीशियन और खुद रामानंद सागर जी भी सोचने लगे कि, आखिर ऐसा क्या हुआ, उसके बाद कैमरामैन ने इशारे के साथ बताया कि, इस पेड़ पर एक बहुत बड़ा सांप है, फिर क्या इतना सुनते ही सब वहां से तेज़ी से भाग गए.’ और आज तक ये किस्सा हम सबकी यादों है.