बीते 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के साथ ही मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए विदेशी दान स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है.
हालांकि मंदिर के निर्माण के लिए दुनिया भर से और भारत से राम भक्त बढ़ चढ़कर दान दे रहे हैं. और पांच अगस्त को हुए भूमि पूजन समारोह के बाद मिले दान से न्यास का कोष बढ़कर 75 करोड़ रुपये हो गया है.
जानकारी के अनुसार पिछले मंगलवार के दिन श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट को भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक से 1,500 डॉलर का चेक मिला है. अब राम मंदिर न्यास जल्द ही एक एनआरआई खाता खोलने की तैयारी कर रहा है.
न्यास के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विदेशों से भक्तों ने राम मंदिर के लिए न्यास को दान भेजना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कार्यालय को भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक से 1,500 डॉलर का चेक मिला. न्यास जल्द ही एक एनआरआई खाता खोलेगा, जिसमें विदेशी मुद्राओं में दान जमा किया जाएगा.
आगे बात करते हुए गुप्ता ने बताया है कि, न्यास को देश में श्रद्धालुओं की ओर से नियमित तौर पर दान मिल रहा है. और बड़ी संख्या में लोग नकद भी दान कर रहे हैं. इस दान में आने वाली राशि में 11 रुपये से लेकर 11,000 रुपये तक ट्रस्ट के खाते में जमा हो रहे हैं. तो वहीँ विदेशी भक्त चेक के माध्यम से दान कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर दान विदेशी मुद्राओं में आ रहा है.
गुप्ता ने बताया कि न्यास ने विदेशी दान को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार से अनुमति के लिए आवेदन किया है. अनुमति जल्द मिलने की संभावना है, जिसके बाद ट्रस्ट पंजाब नेशनल बैंक में एक एनआरआई खाता खोलेगा. अयोध्या में बनने वाले इस भव्य श्रीराम मंदिर के बनने का पूरी दुनिया के राम भक्त बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. और अपनी तरफ से कुछ न कुछ योगदान भी दे रहे हैं.