गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी अयोध्या और श्रीराम मंदिर की झलक

कल गणतंत्र दिवस है. ये दिन हमारे लिए बहुत गौरवपूर्ण है . क्योंकि इसी दिन हमारे देश के संविधान का निर्माण हुआ. ठीक इसी तरह इस देश के लिए एक और बहुत बड़े गौरव की बात ये है कि, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण चल रहा है. और इसी उपलक्ष्य में इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अयोध्या की झलक दिखाने की तैयारी है. इस बार की रिपब्लिक डे परेड की झांकी में राम की नगरी अयोध्या भी दिखाई देगी. दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में अयोध्या के भव्य दीपोत्सव और राम मंदिर पर झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी. ग़ौरतलब है कि, बीते वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करके नए युग का प्रारम्भ कर दिया था. इसके चलते इस बार गणतंत्र दिवस पर इस तरह का आयोजन किया गया है. इसमें देशदुनिया के लोगों को अयोध्या की पौराणिकता और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देगी. इस सिलसिले में तैयारियां की गई हैं.

ImageSource

दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान प्रस्ताव को मिली मंजूरी

गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के संबंध में दिल्ली में आयोजित हुई बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव की मंजूरी मिल गई है. ‘राम नगरी और उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरशीर्षक से झांकी को प्रस्तावित किया गया है। इस झांकी में प्रभु श्रीराम की धरती पर बन रहे भव्य मंदिर सहित राम नगरी की संस्कृति, परंपरा, कला और दूसरे देशों से अयोध्या और प्रभु राम से संबंधों का चित्रण भी किया जाएगा. इसके साथ ही 2018 से सीएम योगी आदित्यनाथ के शुरू किए गए भव्य दीपोत्सव को दिखाया जाएगा.

अयोध्या के वैभव को पूरी दुनिया तक पहुँचाने के लिए उत्तरप्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आगाज किया था. और इन दिनों ज़ोर शोर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण चल रहा है.