पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहीं राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारियां आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गई, और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों भूमिपूजन होने के साथ ही राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारम्भ हो गया. ये एक ऐसा अवसर है, जिसका इंतज़ार दुनियां भर के राम भक्त कर रहे थे. आज बहुत बड़े कार्यक्रम में में ये भूमिपूजन संपन्न हुआ, कें इसमें बहुत कम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. कोरोना महामारी के चलते काफी लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन इसे दुनियाभर में सबने देखा, और आज का दिन भारत भूमि के स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हो गया.
इस शिलान्यास के साथ ही राम मंदिर के निर्माण में बहुत तेज़ी आएगी, अयोध्या को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग भी बहुत खुश हैं, उन्हें अपने श्रीराम के मंदिर के बनने की तो बेहद ख़ुशी है ही, लेकिन इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि, उन्हें अपने ही शहर में बेहतरीन रोज़गार के अवसर मिलेंगे. दुनिया भर से लोग यहाँ आयेंगे, जिसकी वजह से होटल, दुकानें, और काफी नए नए व्यवसाय यहाँ तेज़ी से शुरू होंगे, और स्तानीय लोगों को उनमें रोज़गार मिलेगा.
अगर देखा जाए तो राम मंदिर का निर्माण अयोध्या के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि तो है ही, साथ ही भारत भूमि का इसकी वजह से दुनिया में बहुत गौरव बढ़ गया है, और बहुत जल्दी श्रद्धालु अपने प्रभु राम का भव्य मंदिर देख सकेंगे.
बहरहाल पिछले कई दिनों से इस बात पर गहमागहमी थी कि, इस कार्यक्रम में कितने लोग आयेंगे, और कितना बड़ा आयोजन होगा, आज पूरी दुनिया इसकी साक्षी बनी, जगह जगह इसका सीधा प्रसारण हुआ, और राम भक्तों ने आज इस आयोजन को त्यौहार की तरह मनाया.