अयोध्या बनेगा इतना भव्य शहर, पूरी दुनिया में बढ़ेगा भारत का गौरव

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही पूरे शहर में बहुत कुछ बदल गया है. चारों तरफ विकास कार्यों की कतार सी लग गई है. लोग भी बेहद खुश हैं. पूरे देश के लोग यहाँ निवेश के लिए आ रहे हैं. जिसकी वजह से वहां प्रॉपर्टी के रेट भी काफी बढ़ गए हैं. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक सभी इस शहर को ऐसा बनाना चाहते हैं, कि पूरी दुनिया में मिसाल कायम हो जाये. जब किसी शहर का विकास होता है, तो वहां बहुत कुछ बदलता है. लोगों की जीवनशैली में भी परिवर्तन आ जाता है. नई नई संभावनाएं उत्पन्न हो जाती हैं. रोजगार के छोटे बड़े हर तरह के विकल्प खुल जाते हैं. और अब अयोध्या भी ऐसा शहर बनेगा कि, पूरी दुनिया में इसकी वजह से भारत का गौरव बढ़ेगा.

ImageSource

अयोध्या को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग भी बहुत खुश हैं, क्योंकि सबको पता है, जब श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा, तो उसे देखने के लिए दुनिया भर से रामभक्त इस शहर में आयेंगे. उन्हें अपने श्रीराम के मंदिर के बनने की तो बेहद ख़ुशी है ही, लेकिन इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि, उन्हें अपने ही शहर में बेहतरीन रोज़गार के अवसर मिलेंगे. दुनिया भर से लोग यहाँ आयेंगे, जिसकी वजह से होटल, दुकानें, और काफी नए नए व्यवसाय यहाँ तेज़ी से शुरू होंगे, और स्थानीय लोगों को उनमें रोज़गार मिलेगा.

अगर देखा जाए तो राम मंदिर का निर्माण अयोध्या के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि तो है ही, साथ ही भारत भूमि का इसकी वजह से दुनिया में बहुत गौरव बढ़ गया है, और बहुत जल्दी श्रद्धालु अपने प्रभु राम का भव्य मंदिर देख सकेंगे.