अयोध्या नगरी अब बदल रही है. भगवान श्रीराम का नगर अब इतना अद्भुत दिखेगा कि, दुनिया इसकी छटा देखती रह जायेगी. जानकारी के अनुसार अयोध्या में विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं. पूरे शहर का कायाकल्प किया जा रहा है. नई अयोध्या अब बिल्कुल नए डिजाइन में होगी. और अब यह धनुष के आकार में दिखाई देगी. इसे धनुषाकार यानी करमुखा पद्धति से डिजाइन किया गया है. कई विशेषज्ञ इंजीनियरों व वास्तुविदों ने मिलकर इसे तैयार किया है. इससे न सिर्फ अयोध्या बेहद खूबसूरत दिखेगी बल्कि भगवान श्रीराम राम के मंदिर का दृश्य भी बेहद अनुपम बन जायेगा. सड़कें भी अब ऐसी दिखेंगी जैसे मंदिर से सूर्य की किरणें निकल रही हों.

Ayodhya: Ram Ki Paidi illuminated ahead of the ground-breaking ceremony for the construction of the Ram Temple, in Ayodhya, Saturday, Aug 1, 2020. Prime Minister Narendra Modi is scheduled to attend the ‘Bhoomi Pujan’ ceremony of Ram Temple in Ayodhya on August 5. (PTI Photo)(PTI01-08-2020_000198B)
आने वाले समय में अयोध्या को इस तरह बनाया जायेगा, कि ये दुनिया के भव्यतम शहरों में से एक हो. श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या को विकसित करने का काम भी साथ में ही चल रहा है. नई अयोध्या को विश्व के सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों के केंद्र के रूप में भी स्थापित करने की योजना है. आवास विकास ने इसे पौराणिक, सांस्कृतिक आस्था के केंद्र के साथ भविष्य में बढ़ने वाली जनसंख्या को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसीलिए इसमें स्मार्ट सिटी व वैदिकता का समावेश भी किया गया है. ले आउट बनाने से पहले आवास विकास के विशेषज्ञ इंजीनियरों व वास्तुविदों ने प्राचीन वैदिक नगरों के निर्माण व विकास में प्रयुक्त आठ विधाओं का परीक्षण किया.ImageSource
मंथन के बाद धनुषाकार यानी करमुखा पद्धति से अयोध्या का लेआउट बनाया गया. राम मंदिर से नई अयोध्या की दूरी चार किलोमीटर है लेकिन इस पद्धति की डिजाइनिंग से राम मंदिर के पास से जो सड़कें निकलेंगी वह ऐसे दिखेंगी जैसे मंदिर से सूर्य की किरणें निकल कर बिखर रही हों. सड़कों के रूप में यह किरणें लंबी दूरी तक दिखाई देंगी. अयोध्या की ये नई डिजाईन देश-विदेश के कई धार्मिक शहरों के अध्ययन के बाद बनाई गई है. आवास विकास परिषद के इंजीनियरों, वास्तुविदों ने इसके लिए कुछ बड़े आर्किटेक्टों की मदद ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पिछले हफ्ते इसका प्रेजेंटेशन भी दिया गया है.