एक इंसान जब ज़मीन से उठकर आसमान की ऊँचाइयाँ तय करता है, तो उसकी कहानियां इतिहास लिखती हैं. वर्तमान समय में हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो बहुत ही सामान्य परिवार में पैदा हुए और उन्होंने सफलता की ऊंची उड़ान तय की है. हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से लेकर योग गुरु बाबा रामदेव तक सब ऐसे ही नाम हैं, जिन्होंने ये साबित कर दिया कि, इंसान स्वयं ही अपना भाग्य विधाता है. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि जो आयुर्वेदिक उत्पाद और दवाइयां निर्मित करती है, अब वो आईपीएल की टाइटल स्पोंसरशिप की रेस में शामिल हो गई है, और अगर ये करार तय हो जाता है, तो बहुत जल्द हम सब आईपीएल के मैदानों में पंतजलि के बैनर और होर्डिंग्स लगे हुए देखेंगे.ImageSource
दरअसल चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के टाइटल स्पोंसरशिप से हटने के बाद ये कवायद शुरू हुई और बाबा रामदेव की कंपनी ने ये स्पोंसरशिप लेने की पूरी तैयारी कर ली है. और स्पोंसरशिप के लिए बोली लगा सकती है.
हालांकि इस रेस में जिओ, टाटा ग्रुप, बायजूस, ड्रीम 11 और एमेजॉन जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला के अनुसार, वो इस बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि वो पतंजलि को ग्लोबल ब्रांड बनाना चाहते हैं. ऐसे में आईपीएल का मंच इसके लिए काफी सही होगा. उन्होंने कहा इसके बारे में अंतिम फैसला कंपनी ही करेगी, लेकिन फिलहाल हम 14 अगस्त तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसके लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार भारत और चीन के बीच बढ़ते हुए तनाव के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार की चर्चा के चलते चाइनीज कंपनी वीवो ने खुद ही आईपीएल से अपनी भागीदारी के निलंबन का फैसला लिया है.ImageSource
देश के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि, योग और अध्यात्म के क्षेत्र में बाबा रामदेव ने भारत को बुलंदियों तक पहुँचाया है. वो ना सिर्फ देश के लिए सक्रिय तौर पर अपने दायित्व नभा रहे हैं, बल्कि भारत भूमि के गौरव में स्वदेशी उत्पादों के जरिए एक ऐसा अभियान चला रहे हैं, जो हम सबको आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देता है.