बजरंज दल का खंडन, देश में कहीं भी नहीं लिया जा रहा उनके द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चंदा

अयोध्या में बनने वाले वाले भव्य श्रीराम मंदिर के लिए तैयारिया तेज़ हो चुकीं हैं. केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार दोनों की तरफ से यही कोशिश है कि, जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण शुरू हो जाये. अगस्त के महीने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया है. और अब आगे की गतिविधियाँ शुरू हो गईं हैं.

ImageSource

लेकिन इसी बीच पिछले दिनों एक खबर आई थी कि, बजरंग दल द्वारा पूरे देश में घूमकर गाँव गाँव से मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकठ्ठा किया जायेगा. लेकिन अब बजरंग दल ने ही इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि, अभी बजरंग दल द्वारा कहीं से कोई भी चंदा इकठ्ठा नहीं किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने की खबरों के बीच विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने अपने कार्यकर्ताओं को ऐसी घटनाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया है.

वीएचपी के प्रवक्ता बिनोद बंसल ने कहा है कि, मंदिर निर्माण के लिए हमारा संगठन चंदा इकठ्ठा करने का कार्यक्रम नहीं चला रहा है. कार्यकर्ताओं को इसके प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए. बंसल ने कहा, इससे पहले हमारी योजना लोगों से चंदा मांगने की थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यह संभव नहीं हो सका. फिलहाल वीएचपी की ओर से मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने का कोई कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है।

ImageSource

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि, कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें मंदिर के लिए चंदा मांगा जा रहा है. अगर किसी को मंदिर के लिए चंदा देना है तो वह सीधे राम मंदिर ट्रस्ट में दान कर सकता है.

इस खबर के बाद इतना तो तय है कि, यदि किसी के द्वारा बजरंग दल के नाम से राम मंदिर के निर्माण हेतु देश में कहीं भी किसी भी जगह चन्दा लिया जाता है, तो वह धोखेबाजी का मामला होगा, और आम लोगों को भी इसके लिए जागरूक होने की ज़रूरत है.