राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी तैयारी, 10 करोड़ परिवारों से कूपन के ज़रिये लिया जाएगा दान

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्भूमि पर राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. पूरी दुनिया के राम भक्त बेसब्री से अपने आराध्य के मंदिर की प्रतीक्षा कर रहे हैं, कि कब जल्द से जल्द निर्माण कार्य ख़तम हो और भक्त अपने भगवान के दर्शन उनके ही घर में कर सकें. बहुत लम्बी प्रतीक्षा के बाद ये घड़ी आई है. सरकार से लेकर प्रशासन तक सबकी निगाह मंदिर निर्माण की तैयारियों पर लगी हुई है. इसी बीच श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी मंदिर को दुनिया में सबसे भव्य राम मंदिर बनाये जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. और इसके लिए पैसे की कमी बिलकुल नहीं पड़े इसके लिए भी तैयारियां की जा रहीं हैं. श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इसी के चलते 10 और 100 रुपए के कूपन जारी करने का प्लान बना रहा है. और इन कूपनों के ज़रिये देश में लगभग 10 करोड़ परिवारों से दान की राशि इकठ्ठी करने की तैयारी चल रही है. इन कूपनों को लोगों तक पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और और दूसरे प्रमुख संगठनों की मदद ली जाएगी.

ImageSource

गौरतलब है कि पूरे देश में लोगों की भागीदारी और आर्थिक सहयोग जुटाने के लिए एक बड़ी टीम की जरूरत होगी जिसे विश्व हिंदू परिषद जैसे बड़े संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद से जल्द पूरा किया जा सकता है. दुनिया में अपनी तरह के इस भव्य राम मंदिर निर्माण में पूरे देश से लोगों को जोड़कर आर्थिक सहयोग जुटाने के लिए 29 नवंबर को काशी में एक बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई थी.

भगवान श्रीराम के भक्त भी दिल खोलकर अपने प्रभु के मंदिर के लिए बढ़ चढ़कर दान दे रहे हैं, और दुनिया भर से विभिन्न तरीकों से ये दान आ रहा है. कोई अपनी क्षमता के अनुसार सीधे ट्रस्ट के अकाउंट में दान कर रहा है, तो कोई चांदी या अन्य धातुओं के ज़रिये ये दान कर रहा है. सच मायनों में भगवान श्रीराम का ये मंदिर बहुत ही मजबूत और दुनिया के बेहतरीन मंदिरों में से एक होगा. जिसका सभी राम भक्तों को इंतज़ार है.