घर पर भगवान गणेश जी और हनुमान जी की मूर्तियां रखने के हैं कुछ नियम

घर में मंदिर होने से घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. हिंदू धर्म के अनुसार घर के मंदिर को घर की आत्मा भी कहा जाता है. तो इसमें रखीं जाने वालीं मूर्त्तियां भी विशेष होनी चाहिए. हमारे शास्त्रों में बताया गया है, कि घर के मंदिर में कौन सी मूर्तियां रखनी चाहिए.

ImagesSource

1. हिन्दू धर्म में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य होते हैं, ऐसे में घर के मंदिर में उनकी मूर्ति होना आवश्यक है. ज्यादातर घरों में गणेश जी की मूर्ति आसानी से देखी जा सकती है. भगवान गणेश की मूर्ति का घर के मंदिर में होना शुभ होता है.

2. घर में जब भी श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें, तो उस समय कूछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे गणेश जी की नज़र घर के मुख्य द्वार पर बनी रहे. ऐसी मूर्ति अगर घर में रखते हैं तो यह आपके लिए शुभ होता है. ऐसा करने से भगवान गणेश जी की कृपा घर पर सदैव बनी रहती है.

3. यह भी देखा गया है कि सभी लोग घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं. तो आपको बता दें कि ऐसा न करें और एक बात घर के बाहर भी गणेश जी की मूर्ति ना लगाएं. क्योंकि वास्तु शात्र के अनुसार इसे गलत माना जाता है.

4. पवनपुत्र हनुमान जी संकटमोचक हैं. हनुमान जी की मूर्ति घर में रखने से दुष्ट आत्माओं व नकारात्मक प्रभाव से घर की सुरक्षा रहती है.

5. हनुमान जी की दया दृष्टि आपके घर पर बनी रहे उसके लिए पंचमुखी बालाजी की मूर्ति या तस्वीर को घर की दक्षिण दिशा में लगाएं. ऐसा करने किसी भी तरह के दुष्प्रभाव और संकट से हमारी रक्षा होती है, और सभी सुगम कार्य होते हैं.