श्री राम मंदिर भूमिपूजन में संतजनों के साथ शामिल हो सकते हैं टाटा, बिरला और अंबानी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारी जोरों पर है। इसे लेकर लोगों में भरपूर उत्साह है। देश की नहीं, दुनियाभर में श्री राम मंदिर निर्माण के प्रति लोगों में जबरदस्त जिज्ञासा है कि किस तरह से भूमि पूजन होगी, कैसे शिलान्यास किया जाएगा और फिर मंदिर का निर्माण होगा। विशेष तौर पर 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन समारोह के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जानने का उत्साह है। कोरोना वायरस की गाइड लाइन के चलते समारोह हजारों- लाखों लोगों के बीच नहीं बल्कि देश के चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।खबर यह भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ ही शिलान्यास और भूमि पूजन समारोह में देश के टॉप के बिजनेसमैन और उद्योगपति भी शामिल होंगे। इनमें श्री रतन टाटा, श्री मुकेश अम्बानी, श्री गौतम अडानी, श्री कुमार मंगलम बिड़ला, श्री आनन्द महिंद्रा, श्री राहुल बजाज और श्री राजीव बजाज शामिल हैं। इस तरह उद्योग जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 200 बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। अत्यंत तेज गति से चल रही भूमि पूजन समारोह की तैयारी के तहत अतिथियों को आमंत्रण भेज दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर दुनियाभर में उत्साहपूर्ण वातावरण के चलते सभी अतिथियों का आगमन सुनिश्चित माना जा रहा है। समारोह को लेकर अन्य तैयारियां भी पूरे उत्साह के साथ चल रही है।