“एक नहीं सौ बार नहीं, हर बार यही दोहराएंगे रामलला जन्मे थे जहां पर, मंदिर वहीं बनाएंगे… राम तुम्हारे चाहने वाले तुम पर जान लुटाएंगे”, आ गई वह घंड़ी जिसका सभी को कई वर्षों से इंतजार रहा है. 5 अगस्त की तारीख इतिहास में दर्ज होने जा रही है. अयोध्या में आज राम मंदिर भूमि पूजन होना है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी पहली ईंट रख कर नींव रखेंगे. उनके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय सवयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी जी पहुंच चुके हैं अयोध्या. और निकलने से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा “जय श्री राम”.
जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई
जय श्री राम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।। प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई जय श्री राम!’
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. और सबसे पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में आकर पूजा करेंगे. वे यहां पर 10 मिनट का समय देंगे. इन 7 मिनटों में से 3 मिनट तक वैदिक मंत्रों का पाठ किया जाएगा. इसके बाद रामलला के दर्शन के लिए निकलेंगे. और फिर इतिहास रचा जाएगा. साथ ही वे व ‘पारिजात’ वृक्ष का रोपण भी करेंगे. पीएम मोदी का कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक का रहने वाले हैं अयोध्या में.
वहीं इस शुभ अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया, जद्यपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना॥ अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥ अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी। मम धामदा पुरी सुख रासी॥ हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी। धन्य अवध जो राम बखानी’’
जद्यपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना॥
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी। मम धामदा पुरी सुख रासी॥⁰हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी। धन्य अवध जो राम बखानी॥#JaiShriRam https://t.co/OyjJSVaLOt
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 5, 2020