अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू, 36 से 40 महीने में हो जाएगा मंदिर बनकर तैयार

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की प्रतीक्षा पूरे देश के लोग कर रहे हैं. और अब बहुत जल्द इस पर अमल होना शुरू हो जाएगा. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का कार्य तेज़ी से शुरू होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्विटर अकाउंट के जरिये जानकारी मिली है कि, श्रीराम मंदिर के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है, और इस कार्य को संपन्न होने में लगभग 36 से 40 महीने का समय लग सकता है.

जानकारी के अनुसार CBRI रुड़की और IIT मद्रास के साथ मिलकर L&T के इंजिनियर भूमि के मृदा परीक्षण के कार्य में लगे हुए हैं. इस मंदिर को प्राचीन निर्माण पद्धति के अनुसार बनाया जाएगा. और सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. मंदिर को इस तरह बनाया जाएगा कि, आने वाले कई वर्षों तक भूकंप और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं को सहन कर सके. साथ ही ये भी बताया गया है कि, मंदिर के निर्माण में लोहे का प्रगोग नहीं किया जायेगा.

मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसके लिए लगभग 18 इंच लम्बी और 30 mm चौड़ी 1000 पत्तियों की आवश्यकता रहेगी. जिसके लिए तीर्थ क्षेत्र ने राम भक्तों से आह्वान किया है कि, तांबे की पत्तियां दान करें. और दान लेने वाले सभी भक्त इन तांबे की पत्तियों में अपने परिवार क्षेत्र और मंदिरों का नाम भी लिखवा सकते हैं.

इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर में ज़मीन के समतलीकरण का काम तो पहले से ही चल रहा था, जो अब लगभग पूरा हो गया है. अब पूरी दुनिया के राम भक्त बड़ी बेसब्री से अपने आराध्य के मंदिर की प्रतीक्षा कर रहे हैं.