माता कौशल्या के रूप में अभिनेत्री जयश्री गड़कर ने जीत लिया था सबका दिल

धारावाहिक रामायण का नाम आते ही उसका एक एक किरदार आँखों के सामने आने लगता है. इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले सभी कलाकार तो घर घर में प्रसिध्द हो ही गए थे, उसके अलावा जिन्होंने छोटी भूमिकाएं निभाईं उनकी भी बड़ी पहचान बन गई.

ImageSource

इसके प्रमुख किरदारों में महत्वपूर्ण भूमिका थी राजा दशरथ और माता कौशल्या की. जो श्रीराम के माता पिता बने थे. अभिनेत्री जयश्री गड़कर ने महारानी कौशल्या के किरदार को निभाया था. उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था, कि उन्हें देखकर यही आभास होता था असल में भी माता कौशल्या का स्वरुप ऐसा ही रहा होगा. जयश्री गड़कर मराठी फिल्मों की बहुत बड़ी अभिनेत्री थीं. मुख्य रूप से कर्नाटक की रहने वालीं जयश्री गड़कर ने 1950 में फिल्मों में काम करना शुरू किया, और उसके बाद मराठी की कई बड़ी फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के रूप में काम किया. इसके अलावा उन्होंने हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलगू और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया.

लगभग 50 साल तक अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रहने वालीं जयश्री गड़कर ने करीब 250 फिल्मों में काम किया. हालांकि हिन्दी फिल्मों में उनकी कोई बड़ी फिल्म नहीं रही, पर धारावाहिक रामायण के जरिये उन्होंने देश विदेश के दर्शकों के दिलों में ख़ास स्थान बना लिया था. रामायण धारावाहिक के भावुक दृश्यों में जयश्री गड़कर ने इतना प्रभावशाली अभिनय किया, कि वो किरदार माता कौशल्या के स्वरुप का चित्रण बन गया.

तो वहीँ अभिनेत्री जयश्री गड़कर के पति बाल धुरी भी जाने माने अभिनेता रहे हैं. और धारावाहिक रामायण में राजा दशरथ का किरदार उन्होंने ही निभाया था. धारावाहिक रामायण में इन दोनों का ही अभिनय इतना शानदार रहा, जिसकी बदौलत उनकी बहुत बड़ी पहचान बन गई. अभिनेत्री जयश्री गड़कर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन श्रीराम की माँ के रूप में वो दर्शकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी.