श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने दिया 100 करोड़ से भी ज्यादा का दान

अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है. तैयारियां काफी जोरों से चल रहीं है. लोग बढ़ चढ़कर दान भी कर रहे हैं. निर्माण के कार्य में किसी भी तरीके की आर्थिक समस्या ना हो इसके लिए राम भक्तों ने भी दिल खोलकर दान दिया है, और लगातार दे रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद से अब तक लगभग एक अरब रुपए और रामलला के अकाउंट में हैं. इसके अलावा दो क्विंटल चांदी भी दान में मिल चुकी है. रामलला बहुत जल्दी अपने मंदिर में विराजेंगे. अब कोई व्यवधान भी नहीं है. हर तरह की मंजूरी भी मिल चुकी है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नक्शा भी पास कर दिया है. अत्याधुनिक मशीनों से मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है. श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण के लिए जल्द ही विदेशों में मौजूद राम भक्त भी दान कर सकेंगे. इसकी भी योजना पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद से ट्रस्ट के गठन के बाद राम भक्तों ने अपने खजाने खोल दिए हैं.\

Bengaluru: VHP members participate in a procession to press for the construction of the Ram Mandir in Ayodhya; in Bengaluru on Dec 2, 2018. (Photo: IANS)\ImageSource

ट्रस्ट के गठन से और अब तक सूत्रों की मानें तो लगभग एक अरब रुपए का दान रामलला के खातों में आ चुका है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता के अनुसार, प्रतिदिन रामलला के मंदिर निर्माण के लिए दान आ रहा है. लगभग एक अरब रुपए का दान आ चुका है. राम मंदिर निर्माण में ज्यादा पैसा लगता है.

जिस तरीके से लोग दान दे रहे हैं उसी तरीके का मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. फिलहाल राम भक्तों से चांदी का दान नहीं लिया जा रहा है क्योंकि दो क्विंटल से ज्यादा चांदी पहले ही जमा हो चुकी है. राम मंदिर न्यास का कहना है कि, जो भक्त चान्दी का दान करना चाहते हैं, वो इसके बदले नकद दान दे सकते हैं. गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में पैसों की कमी नहीं आएगी. इसकी वजह है कि दानदाता लगातार मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहे हैं. और जिस हिसाब से राम भक्त दान कर रहे हैं, उसके अनुसार राम मंदिर का निर्माण बहुत ही आलीशान और भव्य तरीके से किया जाएगा.