जब 28 साल के अभिनेता गिरिजाशंकर ने निभाया था वयोवृद्ध धृतराष्ट्र का किरदार…

रामायण और महाभारत ऐसे धारावाहिक हैं, जिनमें काम करने वाले सभी कलाकार घर घर में प्रसिध्द हो गए. और कई वर्ष बीत जाने बाद भी इन सभी अभिनेताओं ने अपने किरदारों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में जगह बनकर रखी हैं.

ImageSource

वैसे तो धारावाहिक महाभारत के सभी पात्र एक से बढ़कर एक थे, लेकिन इनमें एक अहम किरदार था धृतराष्ट्र का, और ये भूमिका निभाई थी, अभिनेता गिरिजाशंकर ने. कौरव वंश के राजा महाराज धृतराष्ट्र की लालसा, पुत्रमोह, अपने सभी पुत्रों एक एक करके खोते जाना, और एक नेत्रहीन व्यक्ति की व्यथा, अभिनेता गिरिजाशंकर ने अपने शानदार अभिनय से इस किरदार को इतना जानदार बना दिया था कि, जब भी महाराज धृतराष्ट्र का ज़िक्र आता है, बस उनका ही चेहरा सामने आता है.

पहले अभिनेता गिरिजाशंकर को धारावाहिक महाभारत में अपने हिसाब से ये किरदार बहुत छोटा लग रहा था, लेकिन जब उन्होंने इस कहानी को पढ़ा तो, समझ गए कि, यही वो पात्र है जो एक अभिनेता के रूप में उन्हें बड़ी पहचान देगा, और वो ये भूमिका निभाने को तैयार हो गए. और उनके इस किरदार को दर्शकों की तरफ से जी भरकर सराहना मिली.

उन दिनों दूरदर्शन पर गिरिजाशंकर एक जाना पहचाना चेहरा हुआ करते थे, और जब उन्होंने धृतराष्ट्र का किरदार निभाया तब उनकी उम्र भी काफी कम थी, जानाकरी के अनुसार वो उस समय सिर्फ 28 साल के थे. उसके बावजूद उन्होंने जिस खूबसूरती से उस भूमिका को निभाया है, वो काबिले तारीफ़ है. अभिनेता गिरिजाशंकर ने टेलीविज़न धारावाहिकों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काफी काम किया है.

धारावाहिक रामायण और महाभारत के सभी पात्र घर घर में इतने प्रसिध्द हो गए थे, कि शोहरत के उस मकाम को आज तक कोई और तय नहीं कर पाया है.

आज भी ये दोनों धारावाहिक टेलीविज़न की दुनिया में सबसे सफल माने जाते हैं, जिनके ज़रिये पूरे देश और दुनिया के लोग भारतीय टेलीविज़न से जुड़ गए थे, और आज तक ये सिलसिला बरकरार है.