भगवान पर चढाए गए फूलों से करें ये उपाय, बढ़ेगा धन…

अधिकतर आपने देखा होगा कि मंदिर में दर्शनार्थी जब फूल चढ़ाते हैं और कुछ फूल पंडित जी आपको देते हैं. इसे आप भगवान का संकेत मानें कि आपके साथ अच्छा होने वाला है. इसलिए इन फूलों को आप अपने साथ ले जाते हैं. और ज्यादातर भक्त उन फूलों को घर के मंदिर में रखते हैं. यहां तक तो सब ठीक है, पर सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब ये फूल सूख जाते हैं. तो ऐसे में क्या करें?

ImageSource

तो ये सही प्रकिया है कि मंदिर में चढ़ाए हुए फूलों को सबसे पहले घर के मंदिर में रखें, या फिर उस अलमारी मे रखें जिसमें गहने व पैसे रखे हैं. फूल सूखने पर इधर उधर न फेकें, बल्कि उन्हें लाल कपड़े में बांधकर हमेशा के लिए तिजोरी में रख दें. ऐसी मान्यता है ऐसा करने से घर में रहने वाले लोगों की आय में अचानक ही तेजी से वृद्धि होने लगती है. ऐसा करने से धन की बढ़ोत्तरी होगी.

तो वहीं किसी धार्मिक यात्रा के दौरान जब पूजा में उपयोग किए हुए फूल हमें मिलते हैं तब उन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल होता है. क्योंकि यात्रा में उनको संभालकर रखना बहुत कठिन होता है. जानकारी के अनुसार ज्यादातर लोग अशुभ होने के डर से इन फूलों को फेंक देते हैं तो कई लोग इन्हें संभालकर रखते हैं. तो इसके लिए एक बेहद सरल उपाय है कि दांए हाथ में फूल लेकर उसे सूंघे और फिर पेड़ पर चढ़ा दें. फूल को सूंघने से खुशबू का एहसास होगा और इससे सकारात्मक ऊर्जा बनेगी. और यदि फूल को घर लाना चाहते हैं तो किसी सफेद कागज या अन्य किसी माध्यम से लाकर अपने घर के मन्दिर में रख सकते हैं. ऐसा करने से भगवान की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं धीरे-धीरे पूरी होने लगती हैं.