हरे रंग की जिस पोशाक को प्रभु राम पहनेंगे, वो हो रही है तैयार

आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. और इसके लिए जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं. पत्थरों को तराशने का काम तो पिछले कई महीनों से चल रहा है, उसके साथ अब अयोध्या को भी इस भव्य आयोजन के लिए बहुत अच्छे तरीके से सजाया जा रहा है. इस समय मानो सब अपनी अपने हिस्से का कार्य कर रहे हैं, और श्रीराम के लिए अपना कुछ न कुछ कुछ योगदान दे रहे हैं. जैसे राम काज करने के लिए आतुर उनकी सेना ने अपने अपने हिस्से का योगदान दिया, और समुद्र के ऊपर राम सेतु बनाकर तैयार किया था. राम भक्तों के लिए ये बहुत हर्ष का अवसर है, और जिस घड़ी की वो प्रतीक्षा कर रहे हैं, वो भी जल्द आने वाली है.

इसी बीच प्रभु श्रीराम के पहनने के लिए पोशाक भी तैयार हो रही है. और इस पोशाक को तैयार करने का कार्य कर रहे हैं, भगवत प्रसाद और शंकरलाल. हालाँकि ये दोनों पिछले कई वर्षों से श्रीराम के लिए पोशाक सिलते रहे हैं, लेकिन इस बार वो बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि इस बार ये पोशाक प्रभु राम के विशेष कार्यक्रम के लिए तैयार की जा रही है. और रत्न जड़ित ये पोशाक हरे रंग की होगी।

भगवान राम की पोशाक को पिछले कई सालों से रामदल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम तैयार करवाते हैं. उनके अनुसार समय समय पर प्रभु राम के लिए ये पोशाक उनकी तरफ से ही बनवाई जाती है. और पिछले कई सालों से ये सिलसिला चल रहा है.

अयोध्या में इन दिनों बहुत सारे हो पूरे हो चुके हैं, और कुछ काम अभी बाकी हैं, उन्हें भी तेज़ी से पूरा किया जा रहा है, और उत्तरप्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की देख रेख में ये सभी काम किये जा रहे हैं.