जब रामायण के लक्ष्मण को ले जाते हुए सो गया था कार का ड्राईवर

किसी भी इंसान की उपलब्धियां जब इतिहास बनातीं हैं, तो फिर उसके बारे में बातें ज़रूर होती हैं. रामानंद सागरजी के धारावाहिक रामायण ने भी इतिहास बनाया था, इससे जुड़े कलाकार, तकनीशियन, निर्माता निर्देशक, संगीतकार, सबने मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाया था. इसका प्रसारण हुआ तो उसने भी इतिहास बनाया. जब भी ऐसा कुछ होता है तो फिर उससे जुड़ी बातें भी होती हैं. रामायण की शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसी रोचक घटनाएं हुई, जो बाद में किस्सों में बदल गईं.ImageSource

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, जब वो रामायण की शूटिंग कर रहे थे, तो उसी दौरान उन्हें बड़ोदा से एक शॉप का उदघाटन करने के लिए निमंत्रण आया, और बुलाने वाले ने ड्राईवर के साथ कार भेज दी. सुनील लहरी ने ड्राईवर से दो घंटे आराम करने के लिए कहा, क्योंकि उसी ड्राईवर को वापस उन्हें शूटिंग स्थल पर छोड़ना था. लेकिन ड्राईवर ने कहा कि, वो ठीक है. शूटिंग ख़त्म होने बाद बाद वो कार से निकले, पर कार चलाते हुए ही ड्राईवर को नींद आ गई, और अचानक कार को तेज़ झटका लगा, और फिर उसे जल्दी जल्दी सम्हालते हुए कार फिसल गई, क्योंकि बारिश का टाइम था. बस किसी भी तरह वो दोनों बच गए, और एक बड़ी दुर्घटना टल गई. आज भी अभिनेता सुनील लहरी के जेहन में वो किस्सा ताज़ा बना हुआ है.

ImageSource

रामायण की शूटिंग के दौरान ऐसे और भी बहुत सारे किस्से हुए, हाल ही में रामायण के हुए दोबारा प्रसारण के दौरान हम सबको वो किस्से सुनने को मिले.

रामायण टेलीविज़न इतिहास का ऐसा धारावाहिक है, जिसने एक साथ कई रिकॉर्ड बनाये, और आज भी टेलीविज़न की दुनियां में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला धारावाहिक है.