साल 2000 में भगवान विष्णु और उनके विभिन्न अवतारों पर आधारित टीवी सीरियल ‘विष्णुपुराण’ प्रसारित हुआ था। इस सीरियल को बीआर चोपड़ा ने बनाया था। उस समय ‘विष्णुपुराण’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर ‘विष्णुपुराण’ का पुनः प्रसारण किया गया तो दर्शकों ने इसे फिर से बहुत प्यार दिया। खासकर भक्त प्रह्लाद की प्यारी सूरत और मोहक बातों ने दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई। प्रह्लाद के किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया था अभिनेता किंशुक वैद्य ने। महज 10 साल की उम्र में प्रह्लाद का किरदार निभाने वाले किंशुक अब लगभग 30 साल के हो चुके हैं और अलग-अलग टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं।
किंशुक वैद्य का जन्म साल 1991 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय का सफ़र बाल कलाकार के तौर पर शुरू किया था। उन्होंने पांच साल की उम्र से ही मराठी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। किंशुक ने अजय देवगन और काजोल अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘राजू चाचा’ में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। इसके बाद बीआर चोपड़ा ने ‘विष्णुपुराण’ में प्रह्लाद के किरदार के लिए किंशुक का चयन किया। ‘विष्णुपुराण’ में निभाए प्रह्लाद के किरदार से किंशुक को काफी लोकप्रियता मिली।
‘विष्णुपुराण’ के अलावा किंशुक ने ‘शाका लाका बूम बूम’ में भी काम किया था। इस सीरियल में भी किंशुक के अभिनय को काफी सराहा गया था। हालांकि साल 2004 में किंशुक ने पढ़ाई-लिखाई करने के लिए 12 साल तक खुद को अभिनय से दूर रखा। बैचलर ऑफ मास मीडिया की डिग्री लेने के बाद किंशुक साल 2016 में वापस अभिनय की दुनिया में लौट आए। इसी साल उन्होंने ‘ये है आशिकी’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसी टीवी सीरियल में काम किया।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि किंशुक एक फाइटर पायलट बनना चाहते थे। उनकी बहुत इच्छा थी कि वह एक फाइटर प्लेन उड़ाए, लेकिन चश्मा लगने की वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया और वह अभिनय की दुनिया में आ गए। उनके पिता नितिन वैद्य होटल होस्ट-इन में महाप्रबंधक हैं और उनकी मां मेधा वैद्य एक गृहिणी हैं।