हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां सिर्फ पैसा बोलता है. पैसों के बिना कोई भी कार्य मुमकिन नहीं है. लक्ष्मी जो को प्रसन्न करने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं, विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं. मेहनत पूरी करने पर भी पैसा पर्याप्त नहीं मिलता. इसके पीछे वास्तु दोष भी हो सकता है. नीचे दिए गए टिप्स को अपनाएं हो सकते हैं वास्तु दोष दूर…
1. जो सामान ज़रूरी न हो उसे घर में न रखे. अर्थात कबाड़ को बाहर का रास्ता दिखाएं.
2. शाम होते ही घर की लाइट जलाएं. ऐसा करने से लक्ष्मी घर में आती है.
3. घर में सूखे फूल रखने से नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. ताजे फूल रखें सकारात्मक ऊर्जा बनेगी तभी तो अच्छे काम होंगे.
4. नॉर्थ-ईस्ट में सीढ़ियां हों तो नॉर्थ की दीवार पर आइना लगाएं.
5. मुख्य द्वार दक्षिण-पश्चिम में हो, तो हर कार्य में देरी होती है। अत: मुख्य द्वार पर एक ताम्बे का स्वस्तिक लगाएं।
6. नॉर्थ की तरफ मुंह कर के ही भोजन करें, ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बनेगी और काम सफल होंगे.
7. जो श्रेष्ठ धन की इच्छा रखते हैं, वे रात्रि में 27 हकीक पत्थर लेकर उसके ऊपर लक्ष्मीजी का चित्र स्थापित करें। निश्चय ही उनके घर में उन्नति होगी।
8. किसी भी शुक्रवार की रात में – “ॐ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:” का 108 बार जाप करें. इससे धन से जुड़ी हर समस्या हल हो जाएगी.
9.बेड रूम में बैठकर खाना न खाए, अगर ऐसा करते हैं तुरंत अपनी आदत बदल लें क्योंकि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बनती है.
10.पूरब दिशा में टॉयलेट नहीं होना चाहिए. अगर है और हटा नहीं सकते तो सीट के ऊपर एक शेल्फ लगाएं और उसके उपर एक कटोरे में समुद्री नमक रखें.
11. घर के मेन गेट पर पीली लाइट लगाएं.