राम भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केन्द्रीय रेल मंत्रालय द्वारा 12 दिसंबर को एक विशेष ट्रेन की शुरूआत हो रही है जिसका नाम “श्री राम पथ यात्रा” रखा गया है. देहरादून से शुरू हो रही इस ट्रेन के जरिए पर्यटकों को अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे तीर्थस्थल के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर के इस विषय पर जानकारी दी है. वहीं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने भी इस विशेष ट्रेन की घोषणा की है. यात्रियों की मांग को देखते हुए IRCTC ने “श्रीराम पथ यात्रा” ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है. IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अयोध्या, प्रयागराज व चित्रकूट के होंगे दर्शन :
अयोध्या जाने के लिए, देहरादून के अलावा यात्री हरिद्वार, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला और इटावा स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. यात्री या कहें रामभक्त अयोध्या में शाम के समय सरयू तट पर आरती में भी शामिल हो सकते हैं. नंदीग्राम में भारत मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर व भारद्वाज आश्रम देख सकेंगे. श्रृंग्वेरपुर धाम के दर्शन के साथ ही यात्रियों को चित्रकूट में मंदाकनी नदी, रामघाट, सती अनसुइया मंदिर, गुप्त गोदावरी व हनुमान धारा के दर्शन करने को मिलेंगे.
प्रति व्यक्ति 5670 रुपए शुल्क :
अयोध्या की यात्रा 5 रात और 8 दिनों की होगी. स्लीपर कोच वाली ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री को 5,670 रुपए देने होंगे. इसके साथ ही स्टेशन से पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए नॉन एसी बसें मौजूद रहेंगी. सफर के दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहें उसके लिए सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं.
“श्री राम पथ यात्रा” का पैकेज इस प्रकार है
इस ट्रेन में केवल स्लीपर क्लास है. यानी आप यह कह सकते हैं कि इस ट्रेन में सब एक समान हैं. यात्रा के दौरान यात्री को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. और रुकने की व्यवस्था नॉन एसी धर्मशालाओं में की गई है.
कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के पालन में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जा रही है. ट्रेन को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है और सफर के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।