हाल ही में नवरात्र खत्म हुए हैं और कुछ ही दिनों में दीपों का उत्सव आने वाला है. इस समय सभी लोग अपने-अपने घर की सफाई करने में लगे हुए हैं तो कोई घर को कलर करवा रहा है. मान्यता है कि जिन घरों में साफ-सफाई रहती है, उनके यहां माता लक्ष्मी का आगमन होता है. उज्जैन के एक ज्योतिषाचार्य ने बताया कि लक्ष्मी पूजा के समय घर में वास्तु के अनुसार चीजें रखना शुभ होता है.
अपने घर में ऐसी चीज़ें न रखें जिससे वास्तु दोष हो. जैसे कि बंद घड़ी, खराब इलेक्ट्रानिक चीजें, टूटे-फूटे बर्तन, टूटा कांच या मिरर (Mirror), अनुपयोग फर्नीचर आदि चीजों को रखना अशुभ माना जाता है. जिन चीज़ों का इस्तेमाल नहीं होता है उन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखाएं. ऐसा करने से आपके दो काम अच्छे होंगे 1. वास्तु दोष नहीं होगा, 2 खाली जगह को आप किसी और रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. उदहारण के तौर पर देखा जाए तो आप छोटे पेड़-पौधे को लगा सकते हैं. इससे घर का वातावरण सकारात्मक होगा, जिससे घर के सभी सदस्यों के विचार अच्छे होंगे और अगर विचार अच्छे होंगे तो सभी कार्यों मे मन लगेगा.
मंदिर में न रखें टूटी मूर्तियां
जिन लोगों के घर में मंदिर होता है और नियमानुसार पूजा होती है उनके घर में माहौल हमेशा स्वच्छ रहता है. घर के मंदिर में मूर्तियां रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. बस हमें एक विशेष बात का ध्यान रखना चाहिए कि मंदिर में खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. यहां तक की पूजा करने के बाद भी मन अशांत रहता है.
सिर्फ शिवलिंग नहीं माना जाता खंडित
शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग निराकार है. इसलिए, अगर खंडित शिवलिंग की पूजा करते हैं तो भी इसे अशुभ नहीं माना जाता. शिवलिंग को छोड़कर बाकी और देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए. इसीलिए खंडित मूर्तियां को घर में न रखें.