भक्तों के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र में कल से खुल जायेंगे धार्मिक स्थल

आखिरकर कई महीनों के इंतजार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी धार्मिक स्थल सोमवार यानि 16 नवम्बर से भक्तों के लिए फिर से खोले जाने का आदेश जारी कर दिया है. लेकिन सभी धार्मिक स्थलों पर मास्क पहनना आवश्यक है. इसके अलावा सभी कोरोना वायरस मानदंडों का पालन करना होगा. महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि फैसला सही समय पर आया है जब कोरोना रोगियों की संख्या कम है. सभी धार्मिक स्थलों के लिए नियम समान होंगे. मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा. शारीरिक दूरी बहुत महत्वपूर्ण है. सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों में बेहद ख़ुशी का माहौल है. उनका कहना है कि, धार्मिक स्थल महीनों से बंद हैं, हम उनके फिर से खुलने की अनुमति देने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थल दोबारा से खोल दिए जाएंगे. मंदिरों को दोबारा से खोले जाने को लेकर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

ImageSource

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों को आगामी सोमवार से फिर खोल दिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण इस साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के समय से ही राज्य के सभी धार्मिक स्थल बंद हैं.

ImageSource

सीएम ठाकरे ने एक बयान जारी कर दीपावली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस रूपी दैत्य आज भी हमारे बीच है. हालांकि यह दानव अब धीरे-धीरे खामोश हो रहा है, लेकिन हम ढिलाई नहीं बरत सकते. लोगों को अनुशासन का पालन करने की जरूरत है.’’ आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘ होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और अन्य त्यौहारों में अनुशासन एवं संयम दिखाया गया. यदि हम सब सुरक्षा नियमों का सही तरीके से पालन करेंगे तो हमें ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा.