बारिश में गुजरात का सूर्य मंदिर दिख रहा है लाजवाब, प्रधानमंत्री ने किया वीडियो शेयर

गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई हैं। नदियों में पानी का वेग तेज हो गया है। हालांकि बारिश होने के कारण पर्यटन स्थलों का नजारा खूबसूरत हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारिश के कारण बने एक अद्भुत नज़ारे के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो गुजरात के मोढ़ेरा में बने प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का है। वीडियो में मंदिर परिसर में पानी बहकर सूर्य कुंड में जाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कई सारे झरने एक साथ बहकर किसी कुंड में गिर रहे हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन में शानदार दिख रहा है।’

 

बता दे कि मोढ़ेरा में बने सूर्य मंदिर को विश्व का पहला सूर्य मंदिर भी कहा जाता है। मान्यता है कि यह मंदिर करीब 1000 साल पुराना है। मंदिर का निर्माण 11वीं सदी में सम्राट भीमदेव सोलंकी प्रथम ने करवाया था। वह भगवान सूर्य की कुल देवता के रूप में पूजा करते थे। सूर्य मंदिर को इस तरह से बनाया गया है कि सुबह के समय सूर्य की पहली किरणें सीधे मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचती है। यह मंदिर अपनी नक्काशी और पत्थरों पर उकेरी गई प्रतिमाओं के लिए जाना जाता है। इस मंदिर की ख़ास बात यह है कि इसकी जुड़ाई के लिए कहीं भी चूने का उपयोग नहीं किया गया है।

ImageSource

इतना ऐतिहासिक स्थल होने के बावजूद यहां पर पूजा नहीं की जाती है, क्योंकि विदेशी आक्रांताओं ने इस मंदिर पर हमला करके इसे नुकसान पहुंचाया है। इसलिए मंदिर को खंडित मानकर पूजा नहीं की जाती है। यह मंदिर फ़िलहाल भारतीय पुरातत्व विभाग के संरक्षण में हैं।
पुराणों में भी इस जगह का वर्णन मिलता है। मान्यता है कि रावण का अंत करने के कारण भगवान श्रीराम पर ब्रह्म हत्या का पाप चढ़ गया था। ऐसे में गुरु वशिष्ठ ने आत्मा की शुद्धि के लिए भगवान श्रीराम को इस स्थल पर आने की सलाह दी थी।