आज से शुरु हो रहे हैं गुप्त नवरात्र, समाज के लिए लेकर आएँगे सुख और समृद्धि

हिंदू पंचाग के अनुसार 12 फरवरी से माघ मास का शुक्ल पक्ष आरंभ हो रहा है. इसी शुक्ल पक्ष से गुप्त नवरात्र भी शुरु हो रहे हैं. इस महीने मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने के लिए नियम से पूजा करना लाभदायक होता है. आपको बताना चाहेंगे कि इस बार शुक्लपक्ष में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है. इस वजह से इसबार के गुप्त नवरात्र और भी खास बन गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस बार गुरु और शुक्र तारा उदय रहते हुए गुप्त नवरात्र 9 की जगह 10 दिन के होंगे.

ImageSource

सनातन धर्म में नवरात्रि के त्योहार को विशेष माना गया है. बड़े बुजुर्गों का कहना है कि इन दिनों जो भी दुर्गा जी की आरधना करता है उनके सभी प्रकार के दुख दूर हो जाते हैं, और रुके हुए अधूरे काम भी सकारात्मक रूप से पूरे होने शुरु हो जाते हैं. अर्थात जीवन में सुख, शाति और समृद्धि बनी रहती है. एक साल में 4 नवरात्रि के त्योहार होते हैं. उनके नाम इस प्रकार है…

1. शरद नवरात्रि,
2. चैत्र नवरात्रि,
3. माघ नवरात्रि और
4. आषाढ़ नवरात्रि

गुप्त नवरात्रि समाज और देश के लिए सुख संपत्ति के प्रतीक हैं…
नवरात्रि के समय कुंभ राशि में सूर्य और शुक्र मकर राशि में, बुध, गुरु, शनि वृषभ राशि में, मंगल के साथ राहु और वृश्चिक राशि में केतु, मिथुन राशि में चंद्रमा रहेगा. ऐसे समय में किसी भी कार्य को करना शुभ होता है. एक जानकारी देना चाहेंगे कि उजागर नवरात्र 9 दिन की होते हैं लेकिन गुप्त नवरात्रि की पूजा 10 दिन तक की जाती है.

एक विशेष जानकारी…
माना जाता है कि जब नवरात्रि के दिन बढ़ते हैं उसे शुभ माना जाता है. बढ़ती हुई नवरात्रि देश और समाज के लिए सुख व समृद्धि लेकर आती हैं. गुप्त नवरात्र में काली माता की गुप्त रूप से पूजा-अर्चना की जाती है. इस नवरात्रि में दुर्गासप्तशती और सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करना बेहद उत्तम माना जाता है. और फिर नवे दिन कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा देनी चाहिए. ऐसा करने से काली माँ खुश होती है और आपको हर कष्ट से दूर करती हैं.