नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे को भारत का सबसे अच्छा संस्थान घोषित किया गया है. क्वैक्लेरेली सिमंड रैंकिंग द्वारा इस संस्थान को दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में 172 वे स्थान पर रखा गया है. भले ही शीर्ष 100 में कोई भी भारतीय संस्थान शामिल नहीं हो सका, लेकिन शीर्ष 500 संस्थानों में भारत के आठ संस्थानों ने अपनी जगह बनाई.
देश के टॉप इंस्टीट्यूट की रैंकिंग
IIT बॉम्बे
172
IISc बेंगलुरु
185
IIT दिल्ली
193
IIT मद्रास
275
IIT खड़कपुर
314
IIT कानपुर
350
IIT रुड़की
387
IIT गुवाहाटी
470
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
501-510
IIT हैदराबाद
601-650
जादवपुर यूनिवर्सिटी
651-700
11 मापदंडों के आधार पर तय होती है रैंकिंग
अलग- अलग यूनिवर्सिटी को रैंकिंग देने के लिए 11 मापदंड तय किए गए हैं. इसमें एकेडमिक रेपोटेशन, एम्प्लॉयर रेपोटेशन, फैकल्टी- स्टूडेंट रेशियो, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, पेपर्स पर फैकल्टी आदि शामिल हैं. इससे पहले जारी हुई एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग में, IIT-Delhi को भारत में सबसे अधिक रोजगार देने वाले संस्थान के रूप में स्थान दिया गया। इस रैंकिंग में भारत ने 15वां स्थान हासिल किया है,जबकि साल 2010 में यह 23वें पायदान पर था।
सर्वे में जहां अमेरिकी यूनिवर्सिटी टॉप पर बनी रही, वहीं पिछले दशक में अन्य देशों की कई यूनिवर्सिटी ने रोजगार के मामले में जबरदस्त सुधार दिखाया है। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों में जर्मनी, चीन और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.
दुनिया की टॉप 10 इंस्टीट्यूट रैंकिंग
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
1
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
2
हावर्ड यूनिवर्सिटी
3
कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
4
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
5
ETH ज्यूरिख
6
यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
7
इंपीरियल कॉलेज लंदन
8
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
9
UCL
10
संयुक्त राज्य अमेरिका के शीर्ष पांच संस्थानों में से चार की रैंकिंग सभी संस्थानों से बहुत अच्छी रही. अमेरिका के पांच संस्थानों में से MIT यूनिवर्सिटी एक बार फिर नंबर एक (1) की रैकिंग पर काबिज है. और अगर एशियाई देशों की बात करें तो शीर्ष-रैंकिंग पर सिंगापूर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ने जगह बनाई.
80 से अधिक विभिन्न स्थानों को क्यूएस रैंकिंग ने इन कैटेगरी में रैंकिग दी है- वे इस प्रकार है-
1. अकादमिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा,
2. संकाय छात्र अनुपात,
3. प्रति संकाय उद्धरण,
4. अंतर्राष्ट्रीय संकाय अनुपात और
5. अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुपात में रैंकिंग कर रहे थे.
हाल ही में जारी की गई, एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग की जानकारी के अनुसार, दिल्ली का IIT ऐसा संस्थान है जो भारत में सबसे अधिक रोजगार प्रदान करता है. और यह जानकारी निकल कर आई है कि अमेरिका और यूके दोनों ही अपनी गरिमा खोते जा रहे क्योंकि अन्य ऐशियाई देश सहित भारत रोजगारपरक स्नातक प्रदान कर रहा है.