असल जीवन में पिता पुत्र ने निभाई, धारावाहिक रामायण में शत्रुध्न और महाराज जनक की भूमिका

रामायण धारावाहिक भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित हुए ऐतिहासिक धारावाहिकों में से अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेलीविज़न शो बन चुका है. इसने अपने दोनों बार के प्रसारण में जो रिकॉर्ड कायम कर दिए, वो आज तक के इतिहास में किसी भी टेलीविज़न धारावाहिक के नाम नहीं है. इस धारावाहिक की कास्टिंग भी बिलकुल सटीक थी, जिस तरह के पात्र उन कलाकारों को दिए गए, उन्होंने वो जीवंत कर दिए.

ImageSource

निर्माता निर्देशक रामानंद सागर ने इस धारावाहिक का निर्माण करके बहुत ख्याति प्राप्त की, ये उनके जीवन की महान कृतियों में से एक था. इस पौराणिक सीरियल के सभी किरदारों की तारीफ की जाती है. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे, कि असल जीवन में पिता पुत्र ने इस धारावाहिक में ससुर और दामाद की भूमिका निभाई थी.

महाराज दशरथ की सबसे छोटी रानी सुमित्रा के पुत्र शत्रुघ्न का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम है, समीर राजदा और सीता के पिता जनक के किरदार में नज़र आये थे मूलराज राजदा, वैसे तो ये दोनों ही सीरियल में ससुर और दामाद के किरदार में दिखे थे. लेकिन असल जीवन में समीर राजदा, जनक बने अभिनेता मूलराज राजदा के पुत्र हैं. हालांकि, अब अभिनेता मूलराज राजदा इस दुनिया में नहीं रहे, पर वो अपने समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे, और रामायण के अलावा भी उन्होंने कई और धारावाहिकों और गुजराती फिल्मों में काम किया था.

1987 में शुरू हुए धारावाहिक रामायण उस दौर का अकेला टीवी प्रोग्राम था जिसने हर एपिसोड 40 लाख से ज्यादा की कमाई की. ये इतनी बड़ी रकम थी कि उस समय की बड़े बजट की फ़िल्में भी इतनी कमाई नहीं कर पाई. इसी धारावाहिक को एक बार फिर से 2020 में दूरदर्शन और स्टार प्लस पर दिखाया गया और इसने दूसरी बार प्रसारण में भी कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.