आज 15 जनवरी है. पूरे देश में इस दिन को भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमारे देश के वीर सैनिकों पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है. हर मोर्चे पर दिन रात, हर मौसम में, हज़ारों मुश्किलों के बीच मुस्तैदी से डटे हुए हमारे जवान देश की आन बान शान के लिए हमेशा कुर्बान होने के लिए तैयार रहते हैं.
आज़ादी के बाद से लेकर अब तक अलग अलग युद्धों में कितने जवान अपनी जान दे चुके हैं. पर वो हमें भरोसा देते हैं. हमारी सुरक्षा का भरोसा. और देश की सीमाओं पर सबसे आगे सीना तानकर खड़े होते हैं. भारत देश की सीमाओं पर दुश्मनों की फ़ौज खड़ी है, लेकिन किसी की मजाल है जो आँख उठाकर भी देख ले. ये हिम्मत है हमारे जवानों की. वो हर रोज़ हमारे लिए कुर्बान हो रहे हैं. अगर हमारे सैनिक आगे नहीं होंगे, तो हम और हमारे अपने कभी सुरक्षित नहीं होंगे. हमारे ऊपर हमारी मिट्टी का क़र्ज़ होता है. उसका सम्मान सबसे ऊपर है, जैसे गुरु का दर्ज़ा भगवान से भी ऊपर होता है, ऐसे ही मातृभूमि का दर्ज़ा माँ से भी ऊपर है, माएं भी इस बात को जानती हैं, इसलिए हँसते हँसते अपने प्यारों को देश पे कुर्बान होने के लिए भेज देती हैं, जो सैनिक देश के लिए कुर्बान होते हैं, उसमें मातृभूमि की रक्षा के साथ हमारी भी सुरक्षा होती है. जो हमारे वतन की बाहरी सीमाओं के प्रहरी हैं, वही देश के भीतर भी हर हाल में हमारी सुरक्षा का भरोसा देते हैं.
हम सौभाग्यशाली हैं, जो हमारे देश की रक्षा का दायित्व इतनी बहादुर सेना के ऊपर है. और उनके परिवारों को भी नमन है, जो अपने बच्चों को देश की सुरक्षा के लिए राष्ट्र को सौंप देते हैं. भारतीय सेना दिवस पर देश के वीर सैनिकों को बहुत बहुत शुभकामनाएं.