कोई दीवार नहीं रोक सकती महिलाओं के बढ़ते कदम, आर्मी हो या उद्योग हर क्षेत्र में मनवाया लोहा

भारत ऐसा देश है जहां हर तरह के लोग रहते हैं. शायद ही ऐसा देश होगा जहां अलग-अलग धर्म, जातियों के लोग एक साथ रहते होंगे. सवा सौ करोड़ की आबादी में से ऐसे तो बहुत से लोग हैं जो बहुत मशहूर हैं पर उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जिन्हें हर धर्म, हर जाति के लोग पसंद करते हैं. हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे पसंदीदा उद्योगपति रतन टाटा जी की.

ImageSource

हाल ही में उद्योगपति रतन टाटा जी ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि भारत की प्राचीन टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र के लिए सक्षम है. मगर, इस्तेमाल करने वालों की कमी है. आगे उन्होंने महिलाओं की तरफदारी करते हुए कहा कि जमाना काफी बदल गया है अब महिलाएं सिर्फ स्टाइल या स्टाइलिंग तक ही सीमित नहीं है. आज के समय में ऐसी कोई दीवार या जंजीर नहीं है जो महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोक सके. आज कई महिलाएं हैं जो न केवल राष्ट्राध्यक्ष हैं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी संभाल रही हैं. और वे कहते हैं कि यह देख अच्छा लगता है कि आर्मी हो या उद्योग, सारे क्षेत्रों में महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं और तेजी से मनवाती रहेंगी.

लक्ष्य को हासिल करना है तो ईमानदारी से काम करने होंगे..
भारत एक विकसित देश है जहां बहुत सी चीज़ें बेहतर तो हो गई हैं लकिन अभी भी कुछ संसाधनों की कमी देखी जा सकती है. अगर हम कम संसाधन में बड़ा काम कर लें तो भारत की यह परेशानी भारत की ताकत बन सकती है. इस पर उद्योगपति रतन टाटा जी का कहना है कि हर चीज़ संभव हैं. बस सही समय पर सही कदम और सही सोच के साथ निवेश करना आवश्यक है.

ImageSource

आगे वे कहते हैं कि अगर भारत की युवाओं को अपनी पूंजी को निवेश करने के लिए सही सर्मथन मिल जाए. पत्रकार से बातचीत के दौरान पत्रकार ने एक प्रश्न पूछा कि भारत तीसरी दुनिया से बाहर कैसे आ पाएगा? इस पर रतन जी कहते हैं कि यह सवाल बड़ा मुश्किल है, लेकिन जवाब असंभव नहीं है. अगर व्यक्ति अपने कार्य की प्रति ईमानदार रहे तो हर चीज़ संभव है.