आज देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया। स्वतंत्रता दिवस पर दुनिया के कई देशों से भारत को बधाई संदेश मिल रहे हैं। अमेरिका, इजराइल, रूस, श्रीलंका नेपाल और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने भारत को स्वतंत्रता दिवस बधाई दी है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने 74वां स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘वाशिंगटन और नई दिल्ली की दोस्ती और लोकतांत्रिक परंपराओं का घनिष्ठ संबंध है।‘
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस मौके पर लिखा है कि, नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरी दोस्ती और साझेदारी की स्थापना भासर (विश्वास), सम्मान (सम्मान) और साझा मूल्यों पर की गई है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
Warm wishes to @narendramodi and the people of India on their Independence Day. The deep friendship and partnership between Australia and India is founded on bharosa (trust), samman (respect) and shared values. Happy Independence Day!
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) August 15, 2020
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि, ‘भारत ने आर्थिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में व्यापक रूप से सफलता पाई है.’
भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से बधाई#स्वतंत्रतादिवस https://t.co/5KF1qtWUya
— Russia in India (@RusEmbIndia) August 15, 2020
भारत में इजराइली के राजदूत रोन माल्का ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द।
Jai Hind! 🙏 https://t.co/b1GjQFa3wK
— Ron Malka 🇮🇱 (@DrRonMalka) August 15, 2020
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा है कि, मैं 74 वें भारत निर्भरता दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। इन चुनौतीपूर्ण समय में, हमारे राष्ट्रों की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता को पोषित करना और भी अधिक महत्वपूर्ण है।
I extend my warmest congratulations to PM Shri @narendramodi & the people of India on #74thIndependenceDay.
In these challenging times, it is even more important to cherish the freedom & independence of our nations
People of #LKA joins me in wishing you the very best ! pic.twitter.com/ojsDOU7sCg
— Gotabaya Rajapaksa (@GotabayaR) August 15, 2020
इनके अलावा पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरकार और भारत की जनता को बधाई दी। साथ ही भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए कामना की।
Congratulations and greetings to Prime Minister Shri @narendramodi ji, the Government and people of India on the happy occasion of the 74th Independence Day. Best wishes for more progress and prosperity of the people of India.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) August 15, 2020
खास बात यह है कि आजादी का ये जश्न देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर विदेशों में भी मनाया जा रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीयों ने आज तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का जश्न मनाया। इनके अलावा अमेरिका के मैनहट्टन में भी भारतीय समुदाय ने स्वतंत्रता दिवस पर जश्न मनाया।