भारतीय टेलीविज़न के श्रीराम अरुण गोविल जी ने ली भाजपा की सदस्यता   

देश के राजनैतिक परिदृश्य में आज का दिन भी बहुत ख़ास रहा है. भारतीय टेलीविज़न पर प्रसारित हुए ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल जी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में अभिनेता अरुण गोविल जी बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए. इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मलेन में अरुण गोविल जी ने केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी और पार्टी महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली.

इस विशेष अवसर पर भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि, अरुण गोविल जी ने प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के मद्देनजर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि गोविल जी का जीवन गैर विवादित रहा है. हम भाजपा में उनका स्वागत करते हैं.

तो वहीँ अभिनेता अरुण गोविल जी ने किसी का भी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों को ‘जय श्रीराम’ कहने में एलर्जी है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं. यह राष्ट्र निर्माण के लिए घातक होगा. यह भगवान राम का देश है.

अरुण ओविल जी का भाजपा के साथ आना बहुत मायने रखता है, क्योंकि पिछले वर्ष अगस्त के महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया था. और इन दिनों मंदिर निर्माण का कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है. और अरुण गोविल जी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से मंदिर निर्माण से जुड़ी गतिविधियों जैसे वीडिओ सन्देश आदि के माध्यम से देशवासियों से लगातार जुड़े हुए हैं.

इन दिनों देश के चार महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. भाजपा ने इसकी भरपूर तैयारी की है. और ऐसे में अरुण गोविल का भाजपा के साथ आने से पार्टी को निश्चित तौर पर बड़ा फायदा होगा.

गौरतलब है, कि आम जनमानस के बीच अरुण गोविल जी की छवि बहुत ही साफ़ सुथरी रही है, और उन्हें लोग भगवान श्रीराम के चेहरे के रूप में ही पहचनाते हैं. उन्होंने भी इसकी गरिमा को सदैव बनाये रखा है. अरुण गोविल जी के भाजपा में शामिल होने पर देश के कई वरिष्ठ लोगों ने बधाई दी है.