कोरोना से लड़ाई में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहल, अयोध्या में लगाएगा ऑक्सिजन प्लांट

एक जानकारी के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र (SRJBTK) ट्रस्ट अयोध्या में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने जा रहा है. यह ट्रस्ट अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन का काम देख रहा है.

ImageSource

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि पूरा देश कोविड-19 वायरस से लड़ रहा है; ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाकर इस लड़ाई में मदद करने का फैसला किया है.

यह प्लांट दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या में स्थापित किया जाएगा.

हाल ही में 15 मार्च को, अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई जिसके बाद रामजन्मभूमि ट्रस्ट व उनके सदस्यों ने वैदिक पूजा- अर्चना की. इसके बाद यहां पर राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया.

राम मंदिर से जुड़ी और बाते नीचे लिखी है उन्हें भी पढ़िएगा …

रामभक्त देखेंगे राम मंदिर का निर्माण कार्य

जानकारी के अनुसार राम मंदिर के ट्रस्टी राम भक्तों के लिए एक ऐसी योजना बना रहे हैं जिससे भक्त भगवान राम के दर्शन के साथ-साथ राम मंदिर के निर्माण कार्य को भी देख सकेंगे.

ट्रस्ट एक ऐसे स्थान पर दर्शन बिंदु की योजना बना रहा हैं जो अस्थायी मंदिर के रास्ते पर स्थित है जहां से भक्त राम मंदिर स्थल पर हो रहे निर्माण कार्य को बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं.

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण व अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए सामने आया है. ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की है.

आए दिन आप समाचार सुन या देखे रहे होंगे कि अस्पातल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से 750 टन ऑक्सीजन का अधिग्रहण किया है और राज्य भर में 81 units प्रतिदिन 900 टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन कर रही हैं.