हर साल की तरह इस साल भी टाइम मैगजीन ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का ऐलान कर दिया है. इस बार टाइम मैगज़ीन के कवर पेज के लिए अमेरिका के प्रेसिडेंट “जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस” को चुना गया है. दोनों की फोटो के साथ लिखा है- changing America’s Story यानि बदलते अमेरिका की कहानी. ‘पर्सन ऑफ द इयर’ की रेस मे अमेरिकी के फिजिशियन डॉक्टर एंथनी फौसी, रेसियल जस्टिस मुवमेंट और डोनाल्ड ट्रम्प (अब इन्हें कह सकते हैं पूर्व राष्ट्रपति) भी थे.
आपको बता दें कि अमेरिका में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही है. इस वजह से उनके पति डगलस एमहॉफ होंगे अमेरिका के सेकंड जेंटलमैन. साथ ही और एक जानकारी देना चाहेंगे कि कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं और उनकी माँ भारत (शयामला गोपालन हैरिस) से थीं और पिता (डोनल्ड हैरिस) जमैका से.
आपको बताना चाहेंगे कि ‘पर्सन ऑफ द इयर’ की शुरआत टाइम मैगजीन ने 1927 से की थी. तब से हर वर्ष लगातार ये सिलसिला बरकरार है.
दुनिया के जख्मों पर मरहम लगाया
टाइम मैगजीन के एडिटर इन चीफ एडवर्ड फेल्सेंथल ने सोशल मीडिया के माध्यम से नए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने अमेरिकी इतिहास को बदलने की कोशिश की है. उन्होंने यह दर्शाने की कोशिश की है कि लोगों को एक दूसरे से अलग करने के बजाय उनसे हमदर्दी रखना चाहिए. और दोनों ने लोगों के समक्ष दुखों को कम करने का विजन रखा.
इस साल से पहले भी टाइम मैगज़ीन ने प्रेसिडेंट को कवर पेज पर जगह दी थी. साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’. चुना गया था, साथ ही बराक ओबामा और जॉर्ज बुश दो बार मैगज़ीन के कवर पेज पर रह चुके हैं.
जैसाकि हमने ऊपर भी बताया कि 1927 से ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की शुरूआत हुई थी. पर पहली बार ऑनलाइन पोलिंग की शुरुआत 1998 से हुई थी. जानकारी के अनुसार अब तक 108 बार ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का सम्मान दिया जा चुका है. आपको बताना चाहेंगे कि यह किसी तरह का अवार्ड नहीं है. यह सम्मान उन्हें दिया जाता जिनका प्रभाव पूरे विश्व में पड़ता है, या वह कितना अहम है. फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो या कोई ग्रुप, ऑर्गनाइजेशन और आंदोलन आदि भी इसमें शामिल है.